सलूंबर जिले में स्वास्थ्य योजनाओं की धीमी रफ्तार पर जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने कड़ी नाराजगी जताई। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में निक्षय पोषण योजना के तहत भुगतान न होने, टीबी स्कैनिंग और गैर-संचारी रोग कार्यक्रम की कमजोर प्रगति सामने आई।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं की धीमी प्रगति को लेकर जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने कड़ी नाराजगी जताई। बैठक में सामने आया कि सलूंबर जिले में निक्षय पोषण योजना के तहत अब तक किसी भी लाभार्थी को भुगतान नहीं किया गया है। वहीं गैर-संचारी रोग कार्यक्रम की प्रगति सलूंबर, सेमारी और जयसमंद ब्लॉक में संतोषजनक नहीं पाई गई। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों और तीनों बीसीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार परमार, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. महेंद्र कुमार लोहार, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिंटू कुमावत, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश दोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्रपुरी गोस्वामी, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश मंडावरा, डॉ. संपत मीणा, डॉ. मनीष पाठक, डॉ. पुष्पेंद्र सिंह चौहान, डॉ. सतीश खराड़ी सहित विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ. अक्षय व्यास, डॉ. केतुल चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।