Punjab Cabinet: दोपहर 12 बजे सीएम आवास पर होगी मंत्रिमंडल की अहम बैठक, बजट से पहले प्रस्तावों पर होगी चर्चा

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

हाल ही में मुख्यमंत्री मान की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात के दौरान उठाए गए मुद्दों पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है। इसके अलावा 22 जुलाई से शुरू की जाने वाली मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

Punjab Cabinet meeting at CM Bhagwant mann residence today all update

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी जिसमें बजट से पहले कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय लिए जाने की संभावना है।

बैठक को लेकर सोमवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई। सूत्रों के अनुसार हाल ही में मुख्यमंत्री मान की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात के दौरान उठाए गए मुद्दों पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है। इसके अलावा 22 जुलाई से शुरू की जाने वाली मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज दिया जाएगा।

बैठक में उद्योगपतियों को विशेष राहत देने से जुड़े प्रस्तावों और अगले वित्तीय वर्ष के बजट में शामिल किए जाने वाले अहम बिंदुओं पर भी मंथन संभव है। वहीं, महिलाओं को एक हजार रुपये मासिक सहायता देने की गारंटी को बजट में शामिल करने के सीएम के एलान पर भी निर्णय लिया जा सकता है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई