अल्मोड़ा जिले में साइबर ठगों ने दो अलग-अलग घटनाओं में लोगों से लाखों रुपये हड़प लिए। एक मामले में ठग ने खुद को एसबीआई यूनो कर्मचारी बताकर 4.56 लाख रुपये उड़ाए, जबकि दूसरे मामले में महिला दोस्ती और गिफ्ट पैकेजिंग के नाम पर 3.48 लाख रुपये लेकर फरार हो गई।
पहला मामला: यूनो ऐप के बहाने खाते से 4.56 लाख पार
तल्ला थपलिया निवासी नंदा बल्लभ जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 जुलाई की सुबह वह एसबीआई का यूनो ऐप डाउनलोड कर रहे थे। बार-बार दिक्कत आने पर अचानक एक फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई यूनो से जुड़ा कर्मचारी बताया।
इसके बाद ठग ने उन्हें व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया और ऐप इंस्टॉल कराने के नाम पर कई निर्देश दिए। पीड़ित जैसे-जैसे बताई गई प्रक्रिया करते गए, थोड़ी देर बाद उनके खाते से ₹4,56,500 रुपये कटने का मैसेज आया।
फौरन उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज की। जांच में पता चला कि पैसे चंदन कुमार सेठी नामक खाते में गए थे। फिलहाल ₹2,75,000 रुपये बैंक और साइबर सेल ने होल्ड करा दिए हैं।

दूसरा मामला: दोस्ती और गिफ्ट पैकेजिंग के नाम पर 3.48 लाख की ठगी
सल्ट थाना क्षेत्र के भिकियासैंण निवासी एक युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी एक महिला से फोन पर दोस्ती हुई थी। महिला ने विश्वास जीतने के बाद कहा कि वह अपने माता-पिता की मैरिज एनिवर्सरी पर उसे गिफ्ट भेज रही है।
कुछ दिन बाद युवक को कॉल आया कि पार्सल छुड़ाने के लिए शुल्क जमा करना होगा। महिला ने बताए गए बैंक खाते में पीड़ित ने ₹3,48,000 रुपये जमा कर दिए। जब महिला ने और रुपये की मांग शुरू की, तब जाकर युवक को ठगी का अहसास हुआ। उसने तुरंत ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई और सल्ट थाना पुलिस को भी तहरीर दी।
पुलिस की कार्रवाई
अल्मोड़ा कोतवाली और सल्ट थाना पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर सेल की टीम खातों और लेन-देन की जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों को सचेत किया है कि फोन कॉल, व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक या ऑफर पर भरोसा न करें।