Rewa News: न्यायिक मजिस्ट्रेट से फिरौती मांगने वाला बुजुर्ग गिरफ्तार, पांच अरब के लिए भेजा था धमकीभरा पत्र

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

रीवा जिले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी त्योंथर से 5 अरब रुपये की फिरौती मांगने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग देवराज सिंह को गिरफ्तार किया है।

man who threatened woman judge and demanded Rs 500 crore was arrested in MP  MP में महिला जज को धमकी देकर 500 करोड़ मांगने वाला गिरफ्तार, 74 साल का  बुजुर्ग निकला आरोपी,

कैसे सामने आया मामला

2 सितम्बर 2025 को न्यायिक मजिस्ट्रेट को डाक से एक धमकी भरा पत्र मिला था। पत्र में मजिस्ट्रेट को जान से मारने की धमकी दी गई थी और 5 अरब रुपये की फिरौती मांगी गई थी। पत्र में प्रयागराज निवासी संदीप सिंह का नाम दर्ज था।

पुलिस की जांच

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह और एसडीओपी मनस्वी शर्मा (IPS) के निर्देशन में थाना सोहागी पुलिस ने जांच शुरू की।
पूछताछ में संदीप सिंह ने बताया कि उसका गांव के ही बुजुर्ग देवराज सिंह से विवाद चल रहा था। डाकघर की जांच में पता चला कि धमकी भरा पत्र प्रयागराज RMS डाकघर से भेजा गया था। वहीं के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी देवराज सिंह पत्र रजिस्ट्री कराते हुए नजर आया।

आरोपी का कबूलनामा

गिरफ्तारी के बाद देवराज सिंह ने स्वीकार किया कि संदीप सिंह से पुराने विवाद का बदला लेने और उसे फंसाने की नीयत से उसने यह पत्र भेजा था। उसने पत्र में संदीप का नाम दर्ज कर उसे अपराधी साबित करने की कोशिश की थी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई