MP Crime: ‘पुलिस’ लिखी लक्जरी कार से 3.5 लाख की अवैध शराब जब्त, पुलिस ने बरामद की 25 पेटी, आरोपी फरार

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Alcohol smuggling in Burhanpur through a car with a fake number plate |  बुरहानपुर पुलिस ने 4.5 लाख की अवैध शराब पकड़ी: फर्जी नंबर प्लेट वाली कार  जब्त; अंधेरे का फायदा उठाकर भागा आरोपी - Burhanpur (MP) News | Dainik  Bhaskar

कटनी पुलिस ने अवैध शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 पेटी देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह पूरी कार्रवाई कोतवाली थाना क्षेत्र के संतनगर इलाके में हुई, जहां मुखबिर की सूचना पर नाइट पेट्रोलिंग टीम ने ‘पुलिस’ लिखी इनोवा गाड़ी को पकड़ा। इस गाड़ी से 20 पेटी देशी प्लेन और मसाला शराब, जबकि 5 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 50 हजार रुपये आंकी जा रही है।

हालांकि आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने लक्जरी इनोवा को कब्जे में लेकर कोतवाली थाने में सुरक्षित खड़ा करवा दिया। नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के मामले में कोतवाली पुलिस ने साढ़े 3 लाख रुपये कीमत की करीब 25 पेटी अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसमें गाड़ी मालिक का नाम रिजवान, निवासी अहमद नगर बताया गया है।

वहीं, अज्ञात ड्राइवर समेत अन्य बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 34(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस इनोवा से तस्करी हो रही थी, उस पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ था। जांच में पता चला कि यह गाड़ी पहले किसी पुलिसकर्मी की थी, लेकिन आरोपी ने खरीदने और ट्रांसफर करवाने के बाद गाड़ी पर ‘पुलिस’ लिखकर उसका दुरुपयोग किया। कटनी सीएसपी का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

सबसे ज्यादा पड़ गई