Moga: ढाबे पर खाना खाने गए युवक की गोली मारकर हत्या, युवकों को बहस करने से रोक रहा था

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मोगा। जीटी रोड स्थित एक ढाबे पर वीरवार देर रात मामूली विवाद के बाद युवक रमेश कुमार (27) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Young man shot dead at a dhaba in Kanpur Dehat | ढाबे पर हत्या...कर्मचारी  ने युवक को मारी गोली: दोस्तों में खाने के बिल को लेकर हुआ झगड़ा, कर्मचारी  समझाने गया तो

क्या हुआ था

रात करीब 11 बजे रमेश अपने दोस्त रमनदीप सिंह और दो बच्चों के साथ ढाबे पर खाना खाने गया था। इस दौरान वह बीयर लेने के लिए पास स्थित शराब ठेके पर गया। वहां 7–8 नौजवान आपस में झगड़ रहे थे। रमेश ने बीच-बचाव की कोशिश की तो गुस्से में एक युवक ने उस पर गोली चला दी।

मौके पर मौत, आरोपी फरार

गोली लगते ही रमेश की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही सिटी-1 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोगा सिविल अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई