Sri Ganganagar: प्रतिबंधित दवा के 11 हजार कैप्सूल्स के साथ युवक गिरफ्तार, नशे की सप्लाई पर बड़ा खुलासा संभव

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

श्रीगंगानगर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 11 हजार प्रतिबंधित कैप्सूल्स के साथ गिरफ्तार किया है। इतनी बड़ी बरामदगी ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को भी चौंका दिया है।

Police tightens its grip on drugs in Sri Ganganagar Rajasthan | श्रीगंगानगर  में नशीली दवाओं पर पुलिस का शिकंजा: 50 हजार प्रतिबंधित कैप्सूल जब्त, दो  आरोपी पकड़े - Sriganganagar ...

कार्रवाई

एसपी डॉ. अमृता दुहन के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने रीको इलाके में घेराबंदी कर आरोपी राकेश कुमार (27), निवासी वार्ड नंबर 7, नेतेवाला थाना चूनावढ़ को पकड़ लिया। उसके पास से एक सफेद कट्टे में रखे 40 डिब्बों में 4000 कैप्सूल और 350 स्ट्रिप्स में 7000 कैप्सूल (कुल 11 हजार कैप्सूल) बरामद किए गए।

गंभीर मामला

यह कैप्सूल प्रेगाबालिन (300 एमजी) श्रेणी के हैं, जिनकी बिक्री पर जिलाधिकारी पहले ही 75 एमजी से अधिक मात्रा के लिए प्रतिबंध लगा चुके हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बरामद कैप्सूल नशे के लिए सप्लाई किए जाने थे।

आगे की जांच

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने यह खेप कहां से खरीदी और किसे सप्लाई की जानी थी। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।

इस कार्रवाई में एएसपी रघुवीर प्रसाद, सीओ विष्णु खत्री, थानाधिकारी सदर सुभाषचन्द्र, चौकी प्रभारी राजकुमार मजोका समेत कांस्टेबल सुरेश, सुनील, रमेश और राजेश की अहम भूमिका रही।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई