Panchkula News: असली सोने का झांसा देकर मोहाली के व्यक्ति से 14 लाख रुपये की ठगी

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

A woman was duped of Rs 4 lakhs by giving her fake gold | नकली सोना देकर  महिला से 4 लाख की ठगी: असली चांदी का सिक्का और सोने का गुरिया देकर जीता  भरोसा; थमाई पीतल की मालाएं - Sagar News | Dainik Bhaskar

पिंजौर। असली सोने का झांसा देकर नकली थमा अज्ञात ठगों ने मोहाली के एक व्यक्ति को 14 लाख रुपये रुपये का चूना लगा दिया। मामला जुलाई महीने का है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर 3 सितंबर को मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।’

शिकायतकर्ता सतिंद्र सिंह ने बताया कि बीते जुलाई माह में शाम 7 बजे कार से कसौली जा रहा था। जब वह एप्पल मंडी के समीप शराब ठेके के पास पहुंचा तो उसे एक व्यक्ति मिला। उसने एक छोटी से चिप देते हुए कहा कि उसके घर की खुदाई के दौरान निकली है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने सुनार को चिप दिखाई। सुनार ने चिप को 24 कैरेट सोने का बताया।

सतिंद्र ने बताया कि उसके पास उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर था। उसने कॉल कर आरोपी को बताया कि यह तो सोना है। आरोपी ने बताया कि उसके पास करीब 25 किलो सोना है। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके बाद वह दोस्त को साथ लेकर पिंजौर गार्डन के समीप पहुंचा तो आरोपियों ने उसे दो किलो के करीब की चिप दे दी। इसके एवज में उसने आरोपियों को 14 लाख रुपये की नकदी दी। आरोपियों में चार व्यक्ति सहित एक महिला भी शामिल थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने आरोपियों द्वारा दिए सोने की जांच करवाई तो नकली निकला।

सबसे ज्यादा पड़ गई