पश्चिम यूपी में बारिश थमने के बाद तेज धूप और हवाओं से मौसम बदल गया है। तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया है और अगले दो-तीन दिन तक गर्मी बढ़ने के साथ हल्की बारिश के भी आसार हैं।

मेरठ के मोदीपुरम सहित पश्चिम उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। पिछले कई दिनों तक बारिश होने के बाद बीते दो दिनों से मौसम साफ है और धूप निकलने से गर्मी का असर बढ़ने लगा है।
शुक्रवार सुबह से ही तेज धूप के कारण दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। तापमान में बढ़ोतरी के साथ दिन और रात दोनों में गर्मी महसूस की जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आगामी दो-तीन दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी।
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यू.पी. शाही ने बताया कि 2 से 3 डिग्री तापमान की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
मेरठ में आज का दिनमान व मौसम
तापमान 30.1°C
न्यूनतम: 25.3°
उच्चतम: 31.7°C
सूर्योदय 05:59 am
सूर्यास्त 06:37 pm
हवा की गति -16.1 km/h
आर्द्रता -74%7
बारिश की संभावना -49%
चंद्रोदय -5:15pm
चंद्रास्त – 04:11 pm