Gurugram News: दो पिस्टल और छह कारतूस सहित दो काबू

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Sonipat Kharkhoda area, 2 youths, 2 pistols-29 cartridges, Gurugram Sheetla  Mata Temple Prasad Partner. | सोनीपत में 2 पिस्तौलों-29 कारतूस समेत 2 युवक  काबू: दोनों का गुरुग्राम शीतला माता ...

गुरुग्राम। अपराध शाखा सिकंदरपुर की पुलिस ने अवैध हथियार रखने व बेचने वाले दो पिस्टल और छह कारतूस सहित दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने झज्जर के सिवाना गांव निवासी रवि उर्फ निक्का को भांगरौला गांव के पास से एक पिस्टल व चार कारतूस सहित पकड़ा। सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश) के कटघर पूरे चौहान निवासी सूर्या देव मिश्रा को भांगरौला चौक के पास से पिस्टल व दो कारतूस सहित काबू किया। दोनों के खिलाफ खेड़कीदौला थाने में अलग-अलग दो मामले दर्ज किए हैं। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर पता चला कि आरोपी रवि के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करके जानलेवा चोटें मारने के संबंध में एक एफआईआर झज्जर में और लड़ाई-झगड़ा करने, धमकी देने व अवैध हथियार रखने के संबंध में तीन मामले गुरुग्राम में दर्ज हैं। वहीं, आरोपी सूर्या देव मिश्रा के खिलाफ अवैध हथियार रखने, अवैध रूप से शराब बेचने व रखने के संबंध में दो मामले गुरुग्राम में पहले भी दर्ज हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई