मुजफ्फरनगर। भोरा कलां थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राय सिंह में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब परचून दुकानदार राजू कश्यप (40) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

ऐसे हुआ खुलासा
शुक्रवार रात राजू रोज की तरह दुकान बंद कर घर लौटा, खाना खाकर सो गया। सुबह परिजन उठे तो उन्होंने उसे कमरे में फंदे से लटका देखा।
पुलिस की जांच
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस कारणों की पड़ताल कर रही है।
गांव में सदमा
स्थानीय लोगों ने बताया कि राजू शांत स्वभाव का व्यक्ति था और मोहल्ले में उसकी अपनी परचून की दुकान थी। अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक का माहौल है।