मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र की एक युवती से फोन पर अश्लील बातें करने और धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मामला
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 24 अगस्त की रात करीब साढ़े दस बजे मैनाठेर निवासी रवि कुमार गौतम ने उसे मोबाइल पर कॉल कर अश्लील बातें कीं। विरोध करने पर आरोपी ने उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी और अश्लील वीडियो भी भेजे।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़िता के भाई ने जब आरोपी को समझाने की कोशिश की तो उससे भी अभद्रता की गई। मझोला थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
