Basti News: परशुरामपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर चोरी

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Thieves robbed God's house | भगवान के घर चोरों के ने डाला डाका: दान पेटी से  चुराए 8 हज़ार रुपय, वारदात के तीसरे दिन FIR - narmadapuram (hoshangabad)  News | Dainik Bhaskar

बस्ती। परशुरामपुर थानाक्षेत्र के सलेमपुर कुंवर और धरमपुर गांव में मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात सामने आई है। धरमपुर गांव में बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े चोर ताला तोड़कर सामान उठा ले गए।

जानकारी के मुताबिक, सलेमपुर कुंवर निवासी राम पाल नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। उनकी पत्नी सुनीता घर रहती हैं। सुनीता ने पुलिस को तहरीर दी कि बुधवार रात खिड़की के रास्ते घर में घुसे चोर अलमारी में रखे जेवर उठा ले गए। सुबह जगने पर जब वारदात की जानकारी हुई।

धरमपुर निवासी शिवभजन मौर्य भी बाहर नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी सीमा व उनकी मां गायत्री घर रहती हैं। एक दिन पूर्व शिव भजन की मां गायत्री देवी अपने मायके चली गई थी। घर पर अकेले उसकी पत्नी सीमा थी। सीमा देवी ने बताया कि वह बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे मकान में बाहर से ताला लगाकर जरूरी काम से चली गई थीं। लौटने पर ताला टूटा मिला और अंदर अलमारी का लॉक टूटा और सामान बिखरा पड़ा था। 11 हजार नकदी और सोने का एक लॉकेट चोरी होने की बात बताई जा रही है। सीमा ने परशुरामपुर थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई