Ananya Panday: ‘मेरा ग्लैमर कॉमेडी शो…’, मोतियों की बनी ड्रेस में अनन्या पांडे ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Chunky Panday: अनन्या पांडे आज सोशल मीडिया हैंडल पर अपना एक शानदार वीडियो शेयर किया है। अनन्या के यह लेटेस्ट लुक का मजाक उनके पिता चंकी पांडे ने अपनी राय पेश की है।

tu meri main tera main tera tu meri ananya panday pearl look goes viral chunky said look like a comedy show

विस्तार

अनन्या इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच अनन्या ने अपना एक स्टाइलिश लुक में वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। लेकिन अनन्या का यह लुक उनके पिता चंकी पांडे को कैसा लगा, इस बात का खुलासा अनन्या ने खुद किया है।

अनन्या पांडे का वीडियो
अनन्या पांडे ने आज इंस्टाग्राम पर अपना खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनन्या पहले मेकअप करती नजर आ रही हैं। बाद में अनन्या मोतियों से जड़ी ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। इस शानदार वीडियो के साथ अनन्या ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे पिता जी (चंकी पांडे) यह नहीं कह रहे हैं कि मेरा ग्लैमर किसी कॉमेडी शो जैसा लग रहा है। यह वीडियो आपके लिए है।’
सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स
सिंगर कनिका कपूर और अनन्या की मां भावना पांडे ने लाल दिल वाले स्माइली इमोजी बनाए हैं। निर्देशक प्रियंका कपाड़िया ने लिखा, ‘हाहाहा, क्या हमें अपनी बातें बतानी चाहिए’, एक फैन ने लिखा, ‘मुझे बहुत पसंद आया’, एक और फैन ने लिखा, ‘नया हेयर स्टाइल अपना रही हैं अनन्या, क्या आपको ये हेयर स्टाइल पसंद है?’, एक फैन ने लिखा, ‘बहुत पसंद आया।’
अनन्या का वर्कफ्रंट
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन समीर विदवान कर रहे हैं। इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स ने किया है। यह फिल्म अगले वैलेंटाइन पर सिनेमाघरों में 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई