मेरठ में भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर कक्षा 8 तक के सभी बोर्डों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। बीईओ को आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

मेरठ जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। सोमवार को सुबह जारी आदेश में जिलाधिकारी ने कहा कि मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा 8 तक के सभी बोर्डों के स्कूल आज बंद रहेंगे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) को आदेशित किया है कि जिलाधिकारी के निर्देशों का अनुपालन सख्ती से कराया जाए।
बारिश के चलते सुबह से ही कई जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है ताकि छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।