Weather Meerut: सितंबर में 81 मिमी बारिश से तर हुआ मेरठ, कक्षा 8 तक के स्कूलों में छुट्टी-AQI भी सुधरा

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

मेरठ में साढ़े चार घंटे में 81 मिमी बारिश दर्ज हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 100 मिमी तक बारिश की संभावना है। बारिश के चलते जिलाधिकारी ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। बारिश से शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 से नीचे आ गया है।

Meerut Receives 81 mm Rain, Schools Closed Up to Class 8; AQI Improves Below 50

मेरठ में सितंबर की शुरुआत भारी बारिश के साथ हुई। रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक साढ़े चार घंटे में 81 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में 100 मिमी तक बारिश की संभावना है। लगातार बारिश से मौसम का मिजाज खुशनुमा हो गया है और अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने की उम्मीद जताई गई है।

Meerut Receives 81 mm Rain, Schools Closed Up to Class 8; AQI Improves Below 50

बारिश के चलते बंद रहेंगे कक्षा आठ तक के स्कूल
बारिश के चलते जिलाधिकारी ने एहतियात के तौर पर सोमवार को कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी (BEO)आदेश का पालन सुनिश्चित करें।

Meerut Receives 81 mm Rain, Schools Closed Up to Class 8; AQI Improves Below 50

एक्यूआई भी सुधरा
लगातार हो रही बारिश से मेरठ की वायु गुणवत्ता में भी बड़ा सुधार देखा गया है। सोमवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 50 से नीचे पहुंच गया। आसपास के जिलों में भी हवा साफ हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर में बारिश का यह दौर सामान्य है और 15 सितंबर के बाद से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो जाती है।

Meerut Receives 81 mm Rain, Schools Closed Up to Class 8; AQI Improves Below 50

मेरठ में आज का दिनमान व मौसम
तापमान 25.2°C
न्यूनतम: 22.4°
उच्चतम: 25.8°
सूर्योदय  05:57 am
सूर्यास्त 06:42 pm
हवा की गति -20.4 km/h
आर्द्रता -93%
बारिश की संभावना -49%
चंद्रोदय -8:07pm
चंद्रास्त – 12:07 pm

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई