मेरठ में साढ़े चार घंटे में 81 मिमी बारिश दर्ज हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 100 मिमी तक बारिश की संभावना है। बारिश के चलते जिलाधिकारी ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। बारिश से शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 से नीचे आ गया है।

मेरठ में सितंबर की शुरुआत भारी बारिश के साथ हुई। रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक साढ़े चार घंटे में 81 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में 100 मिमी तक बारिश की संभावना है। लगातार बारिश से मौसम का मिजाज खुशनुमा हो गया है और अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने की उम्मीद जताई गई है।

बारिश के चलते बंद रहेंगे कक्षा आठ तक के स्कूल
बारिश के चलते जिलाधिकारी ने एहतियात के तौर पर सोमवार को कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी (BEO)आदेश का पालन सुनिश्चित करें।

एक्यूआई भी सुधरा
लगातार हो रही बारिश से मेरठ की वायु गुणवत्ता में भी बड़ा सुधार देखा गया है। सोमवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 50 से नीचे पहुंच गया। आसपास के जिलों में भी हवा साफ हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर में बारिश का यह दौर सामान्य है और 15 सितंबर के बाद से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो जाती है।

मेरठ में आज का दिनमान व मौसम
तापमान 25.2°C
न्यूनतम: 22.4°
उच्चतम: 25.8°
सूर्योदय 05:57 am
सूर्यास्त 06:42 pm
हवा की गति -20.4 km/h
आर्द्रता -93%
बारिश की संभावना -49%
चंद्रोदय -8:07pm
चंद्रास्त – 12:07 pm