कानपुर, 30 अगस्त — घाटमपुर कस्बे के जहानाबाद रोड पर शनिवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में होटल संचालक की जान चली गई। फतेहपुर जनपद के कोड़ा जहानाबाद निवासी शमशेर (40) बाइक से घाटमपुर मंडी सब्जी लेने जा रहे थे, तभी बिल्लू होटल के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि शमशेर की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन से परिजनों को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हादसे को अंजाम देने वाले वाहन की पहचान नहीं हो सकी है।
पृष्ठभूमि: शमशेर जहानाबाद में एक छोटा होटल चलाते थे और रोजाना तड़के सब्जी लेने घाटमपुर मंडी जाते थे। हादसे ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।