उन्नाव, 30 अगस्त — सदर कोतवाली क्षेत्र के कासिम नगर मोहल्ले में गुरुवार रात एक एसी मिस्त्री की चाकू से हत्या कर दी गई। आरोपी पड़ोसी नौशाद ने कथित तौर पर अपनी पूर्व पत्नी से कोर्ट मैरिज करने वाले नूरआलम (40) पर हमला किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, घटना रात करीब 11:30 बजे हुई जब नूरआलम फोन पर बात करते हुए घर लौट रहे थे। इसी दौरान नौशाद ने चाकू से गर्दन और पेट पर वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। नूरआलम जैसे-तैसे घर पहुंचे और बहन को आवाज दी। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हत्या की वजह बनी पुरानी रंजिश
तीन साल पहले नूरआलम ने नौशाद की पत्नी इरफाना से कोर्ट मैरिज की थी। इस विवाह को लेकर मोहल्ले में चर्चा और विवाद बना रहा। नूरआलम ने शादी का प्रमाणपत्र सोशल मीडिया पर भी साझा किया था, जिससे नौशाद को सामाजिक अपमान महसूस हुआ। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह कई वर्षों से इस अपमान को झेल रहा था और मौका मिलते ही नूरआलम को मार डाला।
हत्या के बाद आरोपी ने किया सरेंडर
हालांकि पुलिस ने दावा किया कि आरोपी को हुसैन नगर चौराहा से गिरफ्तार किया गया, लेकिन स्थानीय चर्चा के अनुसार नौशाद खुद चाकू सहित कोतवाली पहुंच गया था और सरेंडर कर दिया। कोतवाल अजय सिंह ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है और आरोपी को जेल भेजा गया है।
परिवार में मातम, भाई ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक के भाई इरफान ने बताया कि नौशाद कुछ दिन पहले भाभी इरफाना से मिलने आया था और संभवतः उसी दौरान हत्या की साजिश रची गई। उन्होंने भाभी पर सीधे आरोप नहीं लगाए, लेकिन जांच की मांग की है। घटना के बाद नूरआलम अपनी पत्नी के पास न जाकर मां के घर पहुंचे, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।