Moradabad News: शादी का झांसा देकर युवती का किया यौन शोषण, गर्भवती होने पर दवाई खिलाकर कराया गर्भपात, मुख्य आरोपी सहित सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Young Man Kept Physically Exploiting A Girl For Months On Pretext Of  Marriage In Aurangabad; Now In Bars - Amar Ujala Hindi News Live - Bihar: शादी का झांसा देकर युवक महीनों करता

ठाकुरद्वारा। शादी का झांसा देकर एक गांव निवासी युवती का उत्तराखंड के युवक ने कई माह तक बार-बार यौन शोषण किया। सरकारी नौकरी लग जाने पर उसने शादी करने से इन्कार कर दिया। गर्भवती होने पर उसने युवती का गर्भपात करा दिया। यौन शोषण के दौरान युवती के अश्लील फोटो बना लिए जिन्हें वायरल करने की धमकी भी आरोपी दे रहा है।

क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने पुलिस को शुक्रवार को तहरीर देकर कहा कि उसकी पहचान उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर के गाव नमूना निवासी विनोद सैनी से शादी समारोह में हुई थी। उसने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और उससे लगातार बात करता रहा। फिर उसने उसके घर पर आना जाना शुरू कर दिया। आरोप है कि विनोद सैनी ने उसके साथ 2 जनवरी 2025 और 24 मई 2025 और इसके अलावा कई बार उसे बाहर ले जाकर और उसके घर पर आकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब उसने उसे पर शादी करने के लिए जोर दिया तो वह कहने लगा कि सरकारी नौकरी लगने पर वह उसके साथ शादी करेगा। आरोपी की नौकरी आईटीबीपी में लग गई है नौकरी लगने के बाद उसने उससे शादी करने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि यदि उसने शिकायत की तो वह उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। युवती का कहना है कि शारीरिक संबंध बनाने के दौरान गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसे दवाई खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया था। आरोपी के परिजनों से शिकायत करने पर उन्होंने भी उसके साथ गाली गलौज की और धमकी दी। पुलिस ने बताया युवती की तहरीर पर गांव नमूना निवासी मुख्य आरोपी विनोद सैनी, उसके पिता जसवंत सिंह सहित सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

सबसे ज्यादा पड़ गई