आगरा, 30 अगस्त — ट्रांस यमुना थानाक्षेत्र में एक 12 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोप है कि एक किरायेदार ने मासूम को बेहोश कर अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ अमानवीय कृत्य किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पीड़िता को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई गई है।

पीड़िता के पिता, जो पेशे से मजदूर हैं, ने बताया कि वे एक माह पूर्व सुनील नामक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहने आए थे। उनकी बेटी पास के स्कूल में कक्षा सातवीं की छात्रा है। घटना शुक्रवार तड़के उस समय हुई जब परिवार पानी की किल्लत के चलते सुबह 3 बजे नल से पानी भरने के बाद सो गया था। बच्ची दहलीज पर सो रही थी।
इसी दौरान दूसरे किरायेदार छोटू ने कथित रूप से बच्ची के मुंह पर रुमाल डालकर उसे बेहोश किया और दूसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में ले गया। वहां उसने दरवाजा बंद कर दुष्कर्म किया और मौका पाकर फरार हो गया।
परिजन दिनभर बच्ची की तलाश करते रहे। दोपहर करीब 3 बजे वह छत से नीचे आई और आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजनों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है