Moradabad News: महिला की संदिग्ध हालात में माैत, रस्सी से गला घोंटकर हत्या का आरोप

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Lakhimpur Kheri News: गला दबाकर की गई थी कौशल्या देवी की हत्या, पोस्टमार्टम  रिपोर्ट में पुष्टि - Parakh Khabar

सिरसवां दोराहा (मुरादाबाद)। एक महिला की संदिग्ध हालात में माैत हो गई। पति ने महिला की माैत हार्टअटैक से होना बताया। माैके पर पहुंचे पिता को महिला का शव चारपाई पर पड़ा मिला। पिता का कहना है कि उनकी बेटी के गले पर फंदे का निशान था, इसलिए उसकी दहेज की मांग को लेकर रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव ग्राम महमूदपुर तिगरी निवासी नजारुल हसन ने बताया कि उनकी बेटी हुस्न जहां (27) की शादी दो वर्ष पूर्व गांव के ही आबिद के साथ हुई थी। शादी की बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करते थे। मांग पूरी न करने पर पति सहित अन्य परिजन उसे मारते-पीटते थे। शुक्रवार को तड़के चार बजे उनके दामाद आबिद ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी को हार्टअटैक पड़ गया है और उसकी मौत हो गई। बेटी की मौत की खबर पर वह अपने बेटे वसीम, आसिफ, भूरा एवं तहसीन के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा हुस्न जहां छत पर पड़ी चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ी थी। उसके गले में रस्सी के निशान थे, ऐसा लग रहा है कि रस्सी से गला घोंट कर उसकी हत्या की गई है। जानकारी पर सीओ और एएसपी ग्रामीण ने माैके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी शरद मलिक ने बताया कि हुस्न जहां के पिता की तहरीर पर आरोपी आबिद व उसके अन्य परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई