कौन है मेरे बच्चे का बाप’: सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता बोली- DNA की जांच हो, चौथा आरोपी अरेस्ट; तीन की तलाश

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

वाराणसी में किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया है। उसने सात लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। चौबेपुर थाने की पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन की तलाश की जा रही है।

UP News: दुष्कर्म पीड़िता ने बच्चे को दिया जन्म, पुलिस ने डीएनए जांच को  भेजा सैंपल - rape victim gave birth to a child police sent the sample for  dna testing in mirzapur

Varanasi News: किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के चौथे नाबालिग आरोपी को पुलिस ने मिल्कोपुर से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पीड़िता ने डीएनए जांच की मांग की है। उसने कहा कि वह जानना चाहती है कि आखिर इस बच्चे का बाप काैन है। वहीं, एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक पीड़िता या परिजनों ने ऐसा कुछ नहीं कहा है। आगे यदि ऐसी मांग होगी तो डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा।

उन्होंने कहा, डीएनए टेस्ट भी विवेचना का ही हिस्सा है। चौथा आरोपी पकड़ा गया है, वहीं बाकी तीन बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को मंगलवार को बच्ची पैदा हुई। उसके साथ सात युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। जिसमें से अब तक चार पुलिस की गिरफ्त में हैं और बुधवार को चार आरोपियों को जेल भी भेजा चुका है। पुलिस ने पहले दो अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन किशोरी ने सात लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। इसके बाद बीते सोमवार को उसने एक बालिका को जन्म दिया। इसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा।

सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के घर के पास पुलिस तैनात

सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता की सुरक्षा में घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। दो हेड कांस्टेबल व एक महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है। किशोरी अपनी बच्ची के साथ चौबेपुर क्षेत्र की एक गांव में अपने मामा के घर रह रही है। वहीं, बुधवार को तीसरे आरोपी को जेल भेज दिया गया।

पीड़िता के गांव पहुंचते ही प्रभारी निरीक्षक अजित कुमार वर्मा ने दो हेड कांस्टेबल व एक महिला पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई है। एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कात्यान ने बुधवार को एसीपी सारनाथ विजय प्रताप के साथ पीड़िता से मुलाकात की। इस दौरान डायल-112, 108 नंबर एम्बुलेंस आदि सर्विस के लिए परिजनों ने फोन कर सहयोग मांगा था। सहयोग न करने की जांच में पीड़िता व उसके मामी व मौसी से बात की।

पुलिस ने की कार्रवाई
एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में जिसने भी लापरवाही की है। उसकी जांच की जा रही ही। तीन आरोपियों को गिरफ्तार जा चुका है। अन्य चार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है। प्रभारी निरीक्षक अजित कुमार वर्मा ने बताया कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं, तीसरे आरोपी को जेल भेज दिया गया।

पीड़िता के मामा ने बताया कि मदद के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई नहीं आया था। जब घर से ऑटो से हम लोग पं दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल जा रहे थे तो डुबकियां बाजार में दर्द तेज हो गया तो ऑटो चालक ने पेट्रोल पंप के पास एक छोटे अस्पताल में ले जाकर दिखाया और वहीं डिलिवरी हुई। उसके बाद डायल 108 पर सूचना दी जब कोई नहीं आया तो अपने साधन से पं दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचा। डुबकियां में कोई खास अस्पताल न होने के कारण शहर जाना पड़ा।

सबसे ज्यादा पड़ गई