BPSSC Vacancy: बिहार में निकली असिस्टेंट सुपरिटेडेंट की भर्ती, कल से करें आवेदन; जानें योग्यता और जरूरी शर्तें|

BPSSC Recruitment 2025: बीपीएससी ने बिहार सरकार के गृह विभाग (कारा) में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट भूतपूर्व सैनिकों के पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है। उम्मीदवार 30 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। भर्ती से जुड़ा विस्तृत विवरण नीचे पढ़ सकते हैं।

BPSSC Recruitment 2025: Applications Open for 25 Assistant Superintendent Posts from August 30

विस्तार

BPSSC Vacancy 2025: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने गृह विभाग (कारा) में सहायक अधीक्षक (भूतपूर्व सैनिक – JCO/NCO) के 25 पदों पर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन 30 अगस्त 2025 से 30 सितंबर 2025 तक आयोग की वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर किए जा सकेंगे।

इस भर्ती में कुल 25 पद शामिल हैं। इनमें से 9 पद अनारक्षित वर्ग के लिए रखे गए हैं। अनुसूचित जाति (SC) के लिए 6 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 1 पद, तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 3 पद आरक्षित हैं। वहीं पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 2 पद, पिछड़े वर्ग की महिला (BC Female) के लिए 2 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 2 पद निर्धारित किए गए हैं।

क्या है आवेदन की शर्तें?

इन पदों के लिए केवल भारतीय नागरिक भूतपूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) आवेदन कर सकते हैं, जो भारतीय सेना के जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) या नॉन कमीशंड ऑफिसर (NCO) के पद से सेवानिवृत्त हुए हों। पुरुष और महिलाएँ दोनों आवेदन के पात्र हैं।

भूतपूर्व सैनिक से आशय उन व्यक्तियों से है जिन्होंने भारतीय सेना, नौसेना या वायुसेना में किसी भी रैंक पर सेवा की हो। लेकिन इसमें रक्षा सुरक्षा कोर, जीआरईएफ, लोक सहायक या अर्द्धसैनिक बलों में सेवा करने वाले शामिल नहीं होंगे। पात्र वही माने जाएंगे जिन्हें पेंशन मिल चुकी हो, या मेडिकल आधार/अन्य कारणों से सेवा से मुक्त किया गया हो। इसके अलावा, जो सेवारत JCO/NCO कर्मचारी आवेदन की अंतिम तिथि से पहले सेवानिवृत्त होने वाले हैं, वे भी आवेदन कर सकेंगे।

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार का स्नातक या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। हालांकि वे भूतपूर्व सैनिक जो केवल मैट्रिक (10वीं पास) हैं और कम से कम 15 वर्ष लगातार सेना में सेवा कर चुके हैं, उन्हें भी इस पद के लिए योग्य माना जाएगा।

इस पद के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी। सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है।

कैसे होगा चयन?

इस परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला पेपर सामान्य हिन्दी (100 प्रश्न, 200 अंक, 2 घंटे) का होगा, जिसे पास करने के लिए 30% अंक जरूरी हैं, पर इसके अंक मेरिट में नहीं जुड़ेंगे। दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन (100 प्रश्न, 200 अंक, 2 घंटे) का होगा, जिसमें विज्ञान, इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, गणित और मानसिक योग्यता शामिल होंगी।

हर गलत उत्तर पर 0.2 अंक काटा जाएगा। उत्तर पुस्तिका की दो कॉपियां। होंगी, एक आयोग के पास सुरक्षित रहेगी। मुख्य परीक्षा के आधार पर रिक्तियों से 6 गुना उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसमें आरक्षण व श्रेणीवार चयन का ध्यान रखा जाएगा। पर्याप्त उम्मीदवार न मिलने पर यह संख्या घटाई जा सकती है।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *