Jind News: मोटा मुनाफे का लालच देकर व्यापारी से ठगे 2.5 करोड़

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

UP Kanpur Businessman looted with 2 crore rupees by cyber criminals  offering early and more profit in less time जल्दी कमाने की ललक पड़ी भारी!  कारोबारी 2 करोड़ की साइबर ठगी का

जींद। अंबाला के एक व्यक्ति ने जींद के एक व्यापारी को मोटे मुनाफे का लालच देकर 2.5 करोड़ रुपये ठग लिए। उचाना थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

खटकड़ गांव स्थित पाइप निर्माता कंपनी में पार्टनर अभिषेक जैन पुलिस एफआईआर में बताया कि अंबाला निवासी अनमोल साहनी उसकी फर्म से पिछले कई सालों से सामान खरीद रहा था और पेमेंट का भुगतान कर रहा था। दिसंबर 2023 के पहले सप्ताह में अनमोल ने उसके साथ मिलकर एक प्रोजेक्ट पर काम करने की बात कही।

अनमोल ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में अभिषेक को 2.5 करोड़ रुपये निवेश करने पड़ेंगे। इसके बाद 30 मार्च से 30 अक्तूबर तक हर माह आठ किश्तों में 45 लाख रुपये मिलेंगे और इस हिसाब से उसे तीन करोड़ 60 लाख रुपये मिलेंगे।

वह अनमोल की बातों में आ गया और उसके बहकावे में आकर प्रोजेक्ट में ढ़ाई करोड़ रुपये निवेश कर दिए। उसने यह राशि आठ दिसंबर 2023 से लेकर 11 जनवरी 2024 के बीच अनमोल साहनी की फर्म और उसके प्रोजेक्ट में निवेश की।

जब उसने 30 मार्च 2024 को 45 लाख रुपये की पहली किस्त की मांग की तो वह बहानेबाजी करने लगा। अनमोल ने तीन महीने बाद 45 लाख रुपये प्रति चेक के हिसाब से आठ चेक दिए। लेकिन बैंक में चेक बाउंस हो गए।

इस बारे में अनमोल से बात की तो उसने पुराने सिक्कों के बदले नए चेक देने की बात की। इसके बाद भी चेक पास नहीं हुए और सभी चेक बाउंस हो गए। 11 मार्च 2025 को जब अभिषेक ने अनमोल से पैसे की बात की तो उसने मुनाफा देने से इनकार कर दिया और कहा कि वह केवल निवेश की गई राशि ही वापस करेगा लेकिन इसके बावजूद उसने कोई राशि वापस नहीं की।
बाद में जब अभिषेक ने पता किया तो पता चला कि अनमोल ने किसी प्रोजेक्ट में कोई राशि इन्वेस्ट नहीं की है बल्कि उसने प्रॉपर्टी और फिल्म में यह पैसा लगाया है। जांच अधिकारी राजेंद्र ने बताया कि इस मामले में अनमोल साहनी के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सबसे ज्यादा पड़ गई