कानपुर में केस्को (KESCO) की ओर से बुधवार को निर्धारित मरम्मत कार्य के चलते शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों में शटडाउन की घोषणा की गई है।
जानकारी के अनुसार, गुजैनी, योगेंद्र विहार, सुदर्शन हाउसिंग और पोखरपुर राजरतन इलाके में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। वहीं, मसवानपुर, सैयदनगर, जेके कॉलोनी और एम ब्लॉक में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कटौती होगी।
इसके अलावा हेमंत विहार कॉलोनी में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक, जबकि पनकी मंदिर, रूपम, दुर्गा पूजा पार्क और पशुपतिनगर क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी तरह निरालानगर, सीसामऊ और 80 फीट रोड क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, तथा आभा नर्सिंग होम और तिकोनिया पार्क इलाके में सुबह 11 बजे से शाम 4:30 बजे तक शटडाउन रहेगा।