Weather Today: बारिश से सुबह मौसम सुहाना, फिर निकली धूप ने बढ़ा दी उमस, छूटे पसीने

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Meerut News: मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आज दिनभर कभी धूप निकलेगी, तो कभी बादल छाते रहेंगे। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी होगी। हालांकि गर्मी बढ़ने से तापमान में दो डिग्री का इजाफा हुआ है।

Weather Today: Weather became pleasant due to rain in the morning, then the sun increased the humidity

बृहस्पतिवार को सुबह से ही मौसम बदला हुआ था। कभी आसमान पर हल्के बादल तो कभी तेज धूप के चलते गर्मी का अहसास हो रहा है। हवा की गति भी कम है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है।

रात में भी हुई हल्की बारिश से सुबह मौसम सुहाना था, मगर इसके बाद धूप निकलने से उमस बढ़ गई। सुबह के समय आसमान पर काले बादल छाए हुए थे, लेकिन धीरे-धीरे बादल छटते चले गए। फिर धूप निकल गई। दिन के तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर यूपी शाही का कहना है कि एक-दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा। कहीं कहीं पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम में उतार चढ़ाव चलता रहेगा।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई