UP News: पांच लाख रुपये दो, नहीं तो गोली मारकर शव गंगा में बहा देंगे… मुख्तार के शूटरों ने मांगी रंगदारी

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

गाजीपुर जिले में कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी के शूटर और आईएस-191 गैंग के सक्रिय सदस्य उमेश राय उर्फ़ गोरा राय और उसके साथियों पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ितों का आरोप है कि उनसे ₹5 लाख की मांग की गई और इंकार करने पर खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई।UP: रामपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, पैसों के लेन-देन को लेकर था विवाद  - youth was shot dead for stealing money Rampur uttar pradesh lclar - AajTak

क्या है मामला?
मसौनी गांव निवासी मृत्युंजय राय उर्फ चंदन राय और उमेश तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी कि 24 अगस्त की शाम दुबिहा मोड़ बाजार में गोरा राय और उसके गुर्गों ने पिस्टल दिखाकर रंगदारी मांगी। विरोध करने पर कहा गया कि “पैसे दो वरना जिंदगी खत्म कर देंगे।” आरोपियों ने धमकी दी कि गोली मारकर शव गंगा में बहा देंगे।

पीड़ितों के आरोप
पीड़ितों के मुताबिक, सबसे पहले रविकांत मिश्रा और प्रताप नारायण मिश्रा ने धमकाया और खुद को गोरा राय का शार्प शूटर बताया। इसके बाद जब उन्होंने पैसे देने से मना किया, तो गोरा राय अपने भतीजे दुर्गेश राय उर्फ विक्की और अन्य गुंडों के साथ कार में वहां आ पहुँचा। पीड़ितों का कहना है कि सभी ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की और सीसीटीवी कैमरों के सामने ही गाली-गलौज व धमकी दी।

पुलिस की कार्रवाई
एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि शिकायत के आधार पर करीमुद्दीनपुर थाने में गोरा राय, रविकांत मिश्रा, दुर्गेश राय, प्रताप नारायण मिश्रा और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई