कॉलोनाइजर हत्याकांड: 29 बिस्वा जमीन बनी हत्या की वजह…प्रापर्टी डीलर सहित चार आरोपी अरेस्ट; शूटरों की तलाश

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Varanasi Crime News: वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में कॉलोनाइजर महेंद्र गाैतम की हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, शूटरों के लिए दबिश जारी है।

Colonizer Murder Case 29 Biswa Land Became Reason Four Accused Including Property  Dealer Arrested - Amar Ujala Hindi News Live - कॉलोनाइजर हत्याकांड:29  बिस्वा जमीन बनी हत्या की वजह...प्रापर्टी डीलर ...

Varanasi News: सारनाथ में कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम की हत्या 29 बिस्वा जमीन में रास्ते का पेंच फंसाने पर हुई थी। मुंबई के प्रापर्टी डीलर, असलहा तस्कर समेत चार आरोपियों को सारनाथ और एसओजी ने सिंहपुर अंडरपास से गिरफ्तार किया।

फरीदपुर में मुठभेड़ के दौरान असलहा तस्कर के पैर में गोली लगी है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपियों के कब्जे से .315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। गाजीपुर निवासी तीन शूटरों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीमें दबिश दे रही है।

पुलिस लाइन स्थित सभागार में डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुंबई का प्रापर्टी डीलर और गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के ढकवा निवासी योगेंद्र यादव उर्फ फैंटू, सारनाथ के सिंहपुर निवासी सम्पूर्णानंद शुक्ला उर्फ चंदन, श्याम राजभर उर्फ रेखा प्रधान और असलहा तस्कर बिहार के मुंगेर कोतवाली क्षेत्र के मुर्गिया चक निवासी मोहम्मद मुकीम हैं। मुकीम ने ही शूटरों को असलहा उपलब्ध कराया था।

छानबीन में सामने आया कि योगेंद्र ने छह महीने पहले सिंहपुर में अंजनी नाथ शुक्ला से 4.5 बिस्वा जमीन 48 लाख रुपये एडवांस देकर प्लॉटिंग के लिए एग्रीमेंट कराया और फिर उसी जमीन को महेंद्र गौतम से एक करोड़ 22 लाख 50 हजार में बेचने के लिए सट्टा कर दिया। महेंद्र गौतम ने 26 लाख रुपये देकर 10 दिन बाद 96.50 लाख रुपये देने की बात कही थी, लेकिन पैसा नहीं दिया, जिसे लेकर योगेंद्र और महेंद्र में विवाद हो गया।

Colonizer murder case 29 biswa land became reason Four accused including property dealer arrested

योगेंद्र ने फिर कर्ज लेकर सिंहपुर निवासी कैलाश शुक्ला और चंदन शुक्ला की 29 बिस्वा जमीन का एग्रीमेंट सात लाख रुपये एडवांस देकर कराया। इस जमीन में भी महेंद्र ने पेंच फंसा दिया और आसपास जमीन पर बाउंड्रीवाल खड़ी कर योगेंद्र के प्लॉटिंग की जमीन का रास्ता बंद कर दिया। इसके कारण योगेंद्र के ऊपर 1.75 करोड़ रुपये का कर्ज हो गया। इससे तंग आकर योगेंद्र ने कॉलोनाइजर महेंद्र की हत्या की योजना बनाई।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि कैलाश नाथ शुक्ला की सिंहपुर में 40 करोड़ रुपये मूल्य की 40 बिस्वा जमीन है। इसमें से पूर्व प्रधान श्याम उर्फ रेखा ने कैलाश शुक्ला को 14 लाख रुपये का चेक देकर 9 बिस्वा जमीन का सट्टा कराया।

Colonizer murder case 29 biswa land became reason Four accused including property dealer arrested

जब श्याम उर्फ रेखा प्रधान ने जमीन पर बाउंड्रीवाॅल करानी चाही तो महेंद्र ने अपने करीबी रमदत्त से हाईकोर्ट का स्टे ले लिया। इससे श्याम राजभर उर्फ रेखा, कैलाश के बेटे संपूर्णानंद उर्फ चंदन शुक्ला भी त्रस्त हो गए और फिर योगेंद्र उर्फ फैंटू के संग मिलकर महेंद्र गौतम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

Colonizer murder case 29 biswa land became reason Four accused including property dealer arrested

हत्या के बदले शूटरों को मुंबई में प्लाॅट देने पर बनी थी सहमति
प्रापर्टी डीलर योगेंद्र यादव उर्फ फैंटू ने अपने गाजीपुर के पूर्व परिचित आपराधिक प्रवृत्ति के एक युवक को पांच लाख रुपये में सुपारी दी। 50 हजार रुपये नकद दिए और वारदात को अंजाम देने के बाद 4.50 लाख रुपये देने पर सहमति बनी थी।

योगेंद्र ने तय किया था कि उसकी मुंत्या की बनी थी योजना
एडीसीपी नीतू ने बताया कि कर्ज के बोझ तले दबे आरोपियों ने महेंद्र गौतम को रास्ते से हटाने के लिए पांच अगस्त को सिंहपुर में हत्या की योजना बनाई। गाजीपुर से शूटर भी पहुंचे और उन्हें महेंद्र गौतम की पहचान कराई गई। तब से शूटर महेंद्र गौतम के पीबई में भी प्लाॅटिंग चल रही है। शूटरों को मुंबई में प्लाॅट देने पर भी बात बनी थी। शूटरों के 4.50 लाख रुपये लेने के लिए मुंगेर का असलहा तस्कर मुकीम भी सारनाथ आया हुआ था, जिसे फरीदपुर में मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।

Colonizer murder case 29 biswa land became reason Four accused including property dealer arrested

पांच अगस्त को सिंहपुर में पहुंचे थे शूटर और पीछे लगे हुए थे। 21 अगस्त की सुबह चंदन शुक्ला ने शूटरों को महेंद्र गौतम की रेकी करते हुए लोकेशन दी। घर से कार्यालय जाते वक्त बाइक सवार महेंद्र गौतम की बाइक सवार तीन शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी।

एआई तकनीकी के जरिये बनाई शूटरों की फोटो
हत्या के बाद पुलिस को चकमा देने के लिए शूटर पहले हरहुआ, बड़ागांव और फिर जौनपुर की ओर भागे। उधर से फिर उसी रास्ते गाजीपुर लौटे। एआई तकनीकी के जरिये शूटरों की फोटो और बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर की पहचान कराई गई। लूट की बाइक से ही शूटरों ने घटना को अंजाम दिया था। यह बाइक गाजीपुर में हुई पांच लाख की लूट में भी उपयोग हुई थी। पुलिस के अनुसार शूटरों की पहचान हो गई है। टीमें दबिश दे रही हैं।

Colonizer murder case 29 biswa land became reason Four accused including property dealer arrested

कोविड में मुंबई से लौटा और सारनाथ में बना कॉलोनाइजर
गाजीपुर के रहने वाले योगेंद्र यादव उर्फ फैंटू का मुंबई में भी प्रापर्टी का कारोबार है। कोविड काल के दौरान फैंटू मुंबई से घर लौटा और सारनाथ में अपना ठिकाना बनाया। गाजीपुर और वाराणसी आवाजाही बढ़ा दी। इस बीच उसकी मुलाकात महेंद्र गौतम से भी हुई है। मुंबई के प्लाॅट को प्रशासन ने सीज किया तो योगेंद्र सारनाथ में ज्यादा सक्रिय हो गया। सिंहपुर रिंग रोड के आसपास जमीन की खरीद फरोख्त शुरू की।

योगेंद्र पर मुंबई और सारनाथ में दो-दो केस दर्ज है। गिरफ्तारी टीम को पुलिस आयुक्त ने 25 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है। टीम में एसओजी प्रभारी गौरव सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, अवनीश पांडेय, प्रमोद सिंह, आलोक मौर्या, पवन तिवारी और सारनाथ थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिपाठी, एसआई पंकज राय, एसआई राहुल यादव, सौरभ तिवारी, नितेश तिवारी, मनीष तिवारी आदि रहे।

 

 

सबसे ज्यादा पड़ गई