
कोतवाली क्षेत्र के हाथरस-सिकंदराराऊ रोड स्थित गांव सूआ मोहनपुर में मंगलवार की दोपहर को बदमाश एक घर में घुसकर लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ले गए। घर पर महिला ने शोर मचाया तो बदमाश फरार हो गए।
रतन सिंह उर्फ बंटू सिंह गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय के सामने कृषि क्षेत्र के इलाके में मकान बनाकर रहते हैं। रतन सिंह स्वयं नेशनल हाइवे की निर्माणदायी संस्था के वाहन का संचालन करने के लिए घर से बाहर रहते हैं। मंगलवार को रतन सिंह की पत्नी पुष्पा देवी अपनी पुत्रवधू प्रिया को घर पर अकेला छोड़कर अपने नाती के साथ अपने मायके के लिए चली गईं थीं।
रतन सिंह के दोनों पुत्र विक्की व विजय गाजियाबाद स्थित एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करते हैं। पुत्रवधू प्रिया ने बताया कि वह घर पर अकेली थी। दोपहर को प्यास लगने पर वह पानी पीने के लिए एक गिलास लेने के लिए अंदर गई, तभी घर के आंगन में उसे कुछ अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिए, जिन्हें देखकर वह उल्टे पैर ही बिना गिलास लिए ही वापस घर से बाहर आई और घर में चोर होने का शोर मचा दिया।
प्रिया का शोर सुनकर ग्रामीण मौके की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने घर में अंदर घुसकर देखा तो अज्ञात बदमाश लाखों रुपये कीमत का सामान, नकदी और गहने लेकर फरार हो चुके थे। 10 दिन पहले भी अज्ञात बदमाशों ने पड़ोस के ही गांव सूआ में वीरेंद्र के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। कस्बा के बाजार में भी दो दुकानों में चोरी का प्रयास किया जा चुका है। कोतवाली निरीक्षक का कहना है कि शिकायत मिलने पर वह मौके पर गए थे। मामले की जांच की जा रही है।