UP Weather: आज से आएगी मानसून में कमी, सिर्फ इन जिलों के लिए जारी हुआ बारिश का अलर्ट; जानिए पूर्वानुमान

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Monsoon IN UP: मौसम विभाग के अनुसार 27 अगस्त से 31 अगस्त तक बरसात में कमी रहेगी।

UP: Monsoon will decrease in the state from tomorrow, rain alert issued only for these districts; Know the for

उत्तर प्रदेश में बुधवार से बादलों की सक्रियता में कमी आने के आसार हैं। हालांकि इस बीच माैसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन प्रदेश के उत्तरी और दिल्ली से सटे जिलों में छिटपुट बूंदाबांदी जारी रहेगी।

मंगलवार को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनाैर के साथ ही दिल्ली एनसीआर में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश देखने को मिली। पूर्वी यूपी में भी सिर्फ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। बुधवार के लिए प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। माैसम विभाग के मुताबिक बुधवार से यूपी में मानसून की सक्रियता घटेगी और अगले चार से पांच दिन प्रदेश में छिटपुट बूंदाबांदी की परिस्थितियां रहेंगी।

माैसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे एक और वेदर सिस्टम के असर से 31 अगस्त के आसपास यूपी में दोबारा अच्छी मानसूनी बारिश लाैटेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में 27 अगस्त से विभिन्न इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश के संकेत हैं।

कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। अगस्त के आखिर में बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे एक और वेदर सिस्टम के असर से 31 अगस्त के आसपास एक बार फिर अच्छी मानसूनी बारिश की परिस्थितियां बनेंगी।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई