Aligarh News: गोवंश के अवशेष के शक में कैंटर पकड़ा, हंगामा

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

121 stray cattle caught, sent to cow sanctuary in 3 days - The Tribune

आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर इगलास चौराहे के निकट राजस्थान के भरतपुर से सहारनपुर जा रहे एक कैंटर को मंगलवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया। उनका आरोप था कि इस गाड़ी में मृत गोवंश के अवशेष हैं। मौके पर हंगामा भी हुआ।

पदाधिकारियों ने गाड़ी के चालक-क्लीनर से भी पूछताछ की और पुलिस को भी सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पदाधिकारियों का आरोप था कि गोवंश के अवशेष होने के बावजूद पुलिस ने कैंटर को छोड़ दिया और कोई कार्रवाई नहीं की।

इस दौरान पुलिसकर्मियों और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हुई। मौके पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के मथुरा के विभाग अध्यक्ष राहुल उपाध्याय, जीतू राणा, धर्मपाल उपाध्याय, यश कश्यप, गगन पंडित, अरुण पंडित, विपिन लाडला और कृष्णा राय शामिल थे।

सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायण का कहना है कि गाड़ी में सवार लोग भरतपुर की मंडी से हड्डियों को नीलामी में लेकर आए थे। नीलामी संबंधी सभी दस्तावेज उनके पास मौजूद थे। इस कारण गाड़ी को छोड़ा गया था। आगरा में एत्मादपुर थाना क्षेत्र में भी गाड़ी पकड़ी गई थी, वहां भी दस्तावेजों के आधर पर गाड़ी छोड़ी गई थी।

सबसे ज्यादा पड़ गई