Nikki Murder Case: घटना के समय पति-ससुर थे बाहर, कंचन ने वीडियो बना दुनिया को दिखाया आधा सच;

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड में सामने आए नए वीडियो से नया मोड़ आ गया है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दावा किया गया है कि निक्की के जलने के वक्त पति विपिन और ससुर घर के बाहर थे। निक्की की बहन कंचन ने घटना का वीडियो बनाकर दुनिया को आधा सच दिखाया था। आरोपी के परिजन का दावा है कि निक्की ने खुद आग लगाई थी।

nikki murder case UP Family Gave Huge Dowry In Laws Wanted 36 Lakh More  स्कॉर्पियो, बुलेट, नकदी और सोना; इतना सब देने पर भी रोते हुए कटती थीं  रातें, निक्की की बहन

गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा में पत्नी की जलाकर हत्या करने के मामले में मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी पति विपिन भाटी का एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दावा किया जा रहा है कि घटना के वक्त विपिन और उसके पिता घर के बाहर थे।

ऐसे में जो आदमी घर के बाहर थे। वह कैसे आग लगा सकते हैं? सोशल मीडिया पर वायरल 59 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि विपिन के घर के पास एक सफेद रंग की कार खड़ी है। उसके पास दावा किया जा रहा कि विपिन और उसके पिता मौजूद हैं ।

Nikki murder case New twist Husband Vipin and father-in-law outside house when Nikki was burnt Greater Noida

इस वीडियो की पुष्टि खानपुर गांव में रहने वाले सोनू भाटी ने भी की है। उन्होंने  बताया कि गांव में रहने वाले एक दोस्त का विपिन मौसी का लड़का है। इस कारण विपिन दूर के रिश्ते में उनका भतीजा लगा। विपिन के परिवार का काम अच्छा चलता है।

Nikki murder case New twist Husband Vipin and father-in-law outside house when Nikki was burnt Greater Noida

पिता के साथ दुकान पर बैठता है विपिन’

परिवार की खेती के साथ ही बड़ी किराना की दुकान है। विपिन का बड़ा भाई रोहित एक कंपनी में कार चलवाता है। विपिन अपने पिता के साथ दुकान पर बैठता है।

Nikki murder case New twist Husband Vipin and father-in-law outside house when Nikki was burnt Greater Noida

पूरी लड़ाई बुटीक खुलवाने को लेकर है। मां दया और विपिन के निक्की से मारपीट की जो वीडियो वायरल हो रही है, वो पिछले साल नवंबर की हैं। इसके बाद समझौते को लेकर पंचायत भी हुई थी। बुटीक बंद हो गया था।

Nikki murder case New twist Husband Vipin and father-in-law outside house when Nikki was burnt Greater Noida

सोनू भाटी का दावा है कि पूरी लड़ाई बुटीक खुलवाने को लेकर है। मां दया और विपिन के निक्की से मारपीट की जो वीडियो वायरल हो रही है, वो पिछले साल नवंबर की हैं। इसके बाद समझौते को लेकर पंचायत भी हुई थी। बुटीक बंद हो गया था।

Nikki murder case New twist Husband Vipin and father-in-law outside house when Nikki was burnt Greater Noida

पुरानी वीडियो एडिट कर इंस्टाग्राम पर डाली
दावा है कि मारपीट की पुरानी वीडियो एडिट कर इस बार इंस्टाग्राम पर डाली गई है। इस बार भी बुटिक खुलवाने को लेकर ही निक्की और कंचन ने योजना बनाई थी। निक्की ने खुद ही अपने ऊपर थिनर डाला था। घटना के वक्त विपिन और उसका पिता घर के बाहर नीचे थे।

दोनों बहनों को रील बनाने का शौक
मां दया दूध लेने के लिए गई थी। वहीं, रोहित अपने काम से गया था। सोनू का आरोप है कि दोनों के इंस्टाग्राम चलाने पर समाज के लोग भद्दे-भद्दे कमेंट करते थे। दोनों बहनों को सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक था।

Nikki murder case New twist Husband Vipin and father-in-law outside house when Nikki was burnt Greater Noida

इंस्टाग्राम पर 49.5 हजार फॉलोअर
आए दिन कंचन मेकओवर नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील बनाने के साथ वीडियो और फोटो पोस्ट करती थी। इस इंस्टाग्राम पर उनके 49.5 हजार फॉलोअर हैं। इस पर आने वाले भद्दे कमेंट को लेकर भी विवाद होता था।

निक्की के भाई ने छोड़ दी थी अपनी पत्नी
सोनू का यह भी आरोप है कि मृतका के भाई की शादी पाली पल्ली गांव में हुई थी। मृतका के भाई ने एक पंजाबी युवती के चक्कर के कारण अपनी पत्नी को छोड़ दिया। विपिन के पिता ने इसका फैसला कराया था। जिसमें 35 लाख रुपये में समझौता हुआ था।

इस दौरान विपिन के पिता ने रिश्तेदारी निभाने के लिए 35 लाख रुपये देने की हामी भरी। यह लड़ाई इन पैसों को लेकर थी। विपिन के पिता पर पैसा देने का दबाव बनाया जा रहा था। सोनू ने घटना के बाद और कंचन के इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने पर भी सवाल उठाए।

Nikki murder case New twist Husband Vipin and father-in-law outside house when Nikki was burnt Greater Noida

विपिन के परिवार को किया जा रहा है बदनाम’
उनके पास वह वीडियो भी है जिसमें दिखाई दे रहा कि विपिन घटना के वक्त घर के बाहर था। विपिन के परिवार को बदनाम किया जा रहा है। पुलिस को भी पूरी सच्चाई मालूम है। समय के साथ ही दुनिया के सामने सच्चाई आ जाएगी।

यह है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली इलाके के सिरसा गांव में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की क्रूरता से हत्या करने का दावा किया गया था। आरोप था कि ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को बर्बरता से पीटा और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसने पर महिला की बहन उसे पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले गई, दो अस्पताल बदले, लेकिन इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। दिल दहलाने वाली घटना के बाद मृतका महिला की बहन और परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए।

Nikki murder case New twist Husband Vipin and father-in-law outside house when Nikki was burnt Greater Noida

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना इलाके के रूपबास गांव के रहने वाले भिकारी सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री कंचन (29) और निक्की (27) की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव के रहने वाले रोहित और उसके भाई विपिन से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी और सभी सामान दिया था लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल के लोग 35 लाख रुपये की मांग करने लगे।

शादी के बाद से ही पति विपिन भाटी, जेठ रोहित भाटी, सास दया और ससुर सत्यवीर लगातार 35 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज मांग रहे थे। पीड़ित परिवार ने आरोपियों की मांग पूरी करने के लिए एक और बुलेट भी दे दी, लेकिन प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा। दोनों बहनों के साथ ससुराल के लोग मारपीट करते थे। कई बार पंचायत कर समझौता किया। लेकिन आरोपियों ने समझौते को नहीं माना।

वहीं, मृतका निक्की की बड़ी बहन कंचन का आरोप है कि बृहस्पतिवार की शाम करीब 5:30 बजे उसकी सास दया और देवर विपिन ने मिलकर घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि सास दया ने अपने हाथ में ज्वलनशील पदार्थ लिया और विपिन को पकड़ाया। विपिन ने पीड़ित की बहन निक्की के ऊपर डाल दिया। साथ ही बहन के गले पर हमला किया। बर्बरता से उसे पीटा गया। जिसके बाद उनकी बहन बेहोश हो गई। आरोपियों ने उसे जिंदा जला दिया।

उसने बहन को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी। कंचन ने इसका विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। इसी दौरान कंचन ने मारपीट और आग लगाते हुए आरोपियों का वीडियो बना लिया। आनन-फानन निक्की को इलाज के लिए पहले फोर्टिस फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई थी। आरोप है कि घटना के वक्त कंचन का पति रोहित भाटी और ससुर सत्यवीर भी मौके पर मौजूद थे। कंचन की शिकायत पर पुलिस ने नामजद चार आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया था। मामले में अब तक पति विपिन, सास दया और आरोपी जेठ रोहित गिरफ्तार हो चुके हैं

 

 

 

सबसे ज्यादा पड़ गई