Maharashtra News: पालघर में पानी के टैंक में छह साल का बच्चा डूबा; 550 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक के बैग जब्त

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

पालघर: खुले पानी की टंकी में गिरकर मासूम की मौत

पालघर जिले के उमरोली स्थित शालिग्राम इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ। घर के बाहर खेलते समय 6 वर्षीय बच्चा खुले पानी के टैंक में गिर गया और उसकी डूबकर मौत हो गई। परिजन जब बच्चे को ढूंढते हुए शोर मचाने लगे तो पुलिस तक सूचना पहुंची। शुक्रवार को अग्निशमन दल व स्थानीय लोगों ने बच्चे का शव बाहर निकाला। पुलिस ने इसे दुर्घटनावश मौत मानते हुए केस दर्ज किया है।पालघर में बड़ा हादसा: पानी की टंकी गिरने से दो बच्चों की मौत, एक घायल -  Major accident in Palghar two children died one injured due to falling of  water tank lclcn -

लातूर: 80,000 रुपये की प्लास्टिक जब्त

लातूर नगर निगम ने गंजगोलाई इलाके में छापेमारी कर 550 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किए, जिनकी कीमत करीब 80,000 रुपये बताई जा रही है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे त्योहारों पर प्लास्टिक का प्रयोग न करें और पर्यावरण बचाने के लिए कपड़े या जूट के बैग इस्तेमाल करें।

जलगांव: युवक की पिटाई पर NHRC की सख्ती

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने जलगांव में 21 वर्षीय युवक की पिटाई से हुई मौत पर महाराष्ट्र सरकार और डीजीपी को नोटिस जारी किया है। युवक को अलग समुदाय की युवती के साथ देखे जाने पर भीड़ ने पीट-पीटकर गंभीर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आयोग ने इसके अलावा आगरा में जीआरपी द्वारा परिजनों की अनुपस्थिति में शव का अंतिम संस्कार करने और लखनऊ में बीमार बच्ची को इलाज न मिलने के मामलों पर भी संज्ञान लिया है।

फडणवीस-शिंदे-अजित पवार की बैठक

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्रियों अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। बैठक में गणेश उत्सव की तैयारियों, लंबित स्थानीय निकाय चुनावों और महायुति गठबंधन के भीतर तालमेल पर चर्चा हुई। संभावना है कि स्थानीय निकाय चुनाव साल के अंत तक कराए जाएं।

पुणे: दुष्कर्म के आरोप में प्रफुल लोढ़ा गिरफ्तार

पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने 62 वर्षीय प्रफुल लोढ़ा को एक महिला से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला का आरोप है कि लोढ़ा ने पति को नौकरी दिलाने का लालच देकर होटल बुलाया और यौन संबंध बनाने का दबाव डाला। इनकार करने पर उसने धमकी दी और दुष्कर्म किया। लोढ़ा पहले से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद था और अब उसे 25 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

एशिया कप: भारत-पाक मैच का प्रसारण रोकने की मांग

शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र से मांग की है कि अगले महीने होने वाला भारत-पाकिस्तान मैच लाइव न दिखाया जाए। उनका कहना है कि जब पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है तो उसके साथ क्रिकेट खेलना गलत संदेश देता है। उन्होंने बीसीसीआई और खेल मंत्रालय के रुख पर निराशा जताई।

एयर इंडिया की मुंबई-जोधपुर फ्लाइट रद्द

एयर इंडिया की मुंबई से जोधपुर जाने वाली फ्लाइट AI-645 शुक्रवार को तकनीकी कारणों से उड़ान भरने से पहले ही रद्द करनी पड़ी। एयरलाइन ने यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की।

साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार

पुलिस ने डिजिटल ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक दंपती भी शामिल है। गिरोह ने देशभर में लगभग 60.82 करोड़ रुपये की ठगी की है। जांच में इनके अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के भी संकेत मिले हैं।

BMC चुनाव: वार्ड सीमाओं का मसौदा जारी

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने नगर निगम चुनाव से पहले वार्ड सीमांकन का मसौदा जारी कर नागरिकों से आपत्तियां और सुझाव मांगे हैं। इन्हें 22 सितंबर तक दर्ज कराया जा सकता है। अंतिम सीमांकन के बाद लंबे समय से टल रहे बीएमसी चुनाव कराए जाएंगे।

नासिक: संरक्षक मंत्री की नियुक्ति पर जल्द फैसला जरूरी

भाजपा नेता और मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि नासिक जिले के संरक्षक मंत्री की नियुक्ति पर जल्द निर्णय होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम चर्चा कर रहे हैं। 2027 के कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए यह नियुक्ति अहम मानी जा रही है।

मुंबई: नौकरी का झांसा देकर 72 लाख की ठगी

मुंबई पुलिस ने तानाजी शिलिमकर और उसके बेटे कुशल शिलिमकर पर 72 लाख रुपये की ठगी का केस दर्ज किया है। आरोपियों ने सेवानिवृत्त बेस्ट कंडक्टर और उसके परिजनों को सरकारी व अर्ध-सरकारी दफ्तरों में नौकरी दिलाने का वादा किया और पैसे वसूले। नकली नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी करने का खुलासा होने पर पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई