एयर बैग भी नहीं बचा सकी जान: संपूर्णानंद विवि के पूर्व वीसी व पत्नी की मौत, ट्रेलर से भिड़ी इनोवा; एक घायल

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

UP Accident News: यूपी के मऊ जिले में हुए दर्दनाक हादसे में दंपती ने अपनी जान गंवा दी। कार में नागपुर के रामटेक काॅलेज के वाइस चांसलर और उनकी पत्नी थी। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Mau News: संपूर्णानंद विवि के पूर्व कुलपति और पत्नी की मौत, ट्रेलर से भिड़ी  इनोवा

Road Accident in Mau: मऊ के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के बसारथपुर के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से एक इनोवा कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार चला रहे वाइस चांसलर नागपुर और उनकी पत्नी की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तथा कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय, रामटेक (नागपुर) के वर्तमान कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी और उनकी पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

दोहरीघाट थाना प्रभारी राज कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में मृतक की पहचान बिहार के गोपालगंज जिला के मीरगंज निवासी हरे राम त्रिपाठी और उनकी पत्नी बादामी देवी के रूप में हुई है।

हादसे में घायल वैभव ने पुलिस को बताया कि हादसे में मृत हरे राम त्रिपाठी नागपुर के वाइस चांसलर के पद पर है।वो और उनकी पत्नी को लेकर वो नागपुर से गोपालगंज वापस लौट रहा था।नींद आने की बात जब उसने हरे राम त्रिपाठी को बताया तो वो खुद गाड़ी चलाने लगे। जहां बशारथपुर के पास पहिया पंचर होने से खड़ी ट्रेलर से इनोवा कार की भीषण टक्कर हो गई।हादसे में गाड़ी चला रहे हरे राम और उनकी पत्नी की मौत हो गई।

सबसे ज्यादा पड़ गई