Meerut Crime News: 25 हजार का इनामी बदमाश वसीम कुरैशी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मेरठ के जानी क्षेत्र में शनिवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान 25 हजार रुपये का इनामी वसीम कुरैशी गोली लगने से घायल होकर पकड़ा गया।meerut news, meerut crime, meerut crime news, meerut police,, meerut police  news, A criminal with a bounty of 25 thousand arrested in Meerut | मेरठ में 25  हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:

जानकारी के मुताबिक, तड़के करीब 3 बजे जानी पुलिस भोला मार्ग स्थित शेखपुरी बंबा चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक काली बाइक पर सवार संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया गया। रुकने के बजाय उसने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में गोली उसके पैर में लगी और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

वसीम कुरैशी पर मेरठ और गाजियाबाद में 10 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब उसके अन्य साथियों और नेटवर्क की भी जांच कर रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई