अशोकनगर जिला अस्पताल में शर्मनाक तस्वीर: मेटरनिटी वार्ड की गैलरी में जमीन पर हुआ प्रसव, सिस्टम हुआ बेनकाब

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

अशोकनगर/मध्य प्रदेश: जिला अस्पताल से मानवता को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां मेटरनिटी वार्ड की गैलरी में ही एक महिला का जमीन पर प्रसव हो गया। यह घटना स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है। परिजनों का आरोप है कि समय पर न तो स्ट्रेचर मिला और न ही डॉक्टरों ने गंभीरता दिखाई, जिसके कारण महिला को फर्श पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा।

अशोकनगर अस्पताल में गंदा काम,कंबल के अंदर लड़का-लड़की कर रहे थे मस्ती,  अस्पताल के गार्डों ने बिगाड़ दिया काम! वीडियो देखकर लोग दे रहे ऐसा ...

बताया जा रहा है कि प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन वार्ड में बेड खाली न होने और स्टाफ की लापरवाही के चलते महिला को घंटों इंतजार कराया गया। दर्द बढ़ने पर परिजन मदद के लिए गुहार लगाते रहे, मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया। आखिरकार अस्पताल की गैलरी में ही प्रसव हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना के बाद परिजनों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत बेहद डरावनी है। अगर समय रहते इलाज मिल जाता तो इस तरह की शर्मनाक स्थिति नहीं बनती। नवजात और मां की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन लापरवाही को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

मामला तूल पकड़ने के बाद अस्पताल प्रबंधन सफाई देने में जुट गया है। सिविल सर्जन ने जांच कमेटी बनाने और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात कही है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने भी रिपोर्ट तलब की है। यह घटना बताती है कि ग्रामीण और जिला स्तर के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत आज भी कितनी बदतर है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई