जोधपुर में ED का छापा: गोवा के कैसीनो कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई; बेटी की शाही शादी से चर्चा में आए थे

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

गोवा में बड़े पैमाने पर कैसीनो कारोबार करने वाले बाड़मेर जिले के नौसर गांव निवासी समुंदर सिंह राठौड़ के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को व्यापक छापेमारी की। यह कदम अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी से जुड़े एक बड़े मामले की जांच के तहत उठाया गया है।

ईडी बेंगलुरु जोनल ऑफिस की टीम ने देशभर में करीब 30 जगहों पर एक साथ रेड डाली। इनमें जोधपुर में तीन, कर्नाटक के चित्रदुर्ग में छह, बेंगलुरु में दस, हुबली में एक, मुंबई में दो और गोवा में आठ ठिकाने शामिल हैं। खास बात यह रही कि गोवा के पांच बड़े ऑफ-शोर कैसीनो भी छापेमारी की जद में आए। जोधपुर में राठौड़ के भगत की कोठी विस्तार योजना स्थित घर और शास्त्री नगर की संपत्ति की गहन तलाशी ली गई।ED raids on coal trader in Dhanbad | धनबाद में कोयला कारोबारी के ठिकानों पर  ईडी का छापा: अनिल गोयल के आवास और कार्यालय में जांच, सीआरपीएफ के जवान तैनात  - Dhanbad

कैसीनो से लेकर सोलर बिजनेस तक फैला साम्राज्य

समुंदर सिंह राठौड़ गोवा में मैजेस्टिक प्राइड नामक ऑफ-शोर कैसीनो चलाते हैं, जिसे राज्य का सबसे बड़ा कैसीनो माना जाता है। इसके अलावा, वे होटल, इंफ्रावेंचर और सोलर एनर्जी से जुड़ी कई कंपनियों में निदेशक भी हैं।

गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले राठौड़ का सफर हुबली में छोटी नौकरी से शुरू हुआ था। धीरे-धीरे उनका रुझान कैसीनो कारोबार की ओर बढ़ा और कुछ ही वर्षों में उन्होंने अपार संपत्ति खड़ी कर ली। उनकी बेटी की शाही शादी भी चर्चा में रही थी, जिसमें रेगिस्तान में 600 लग्जरी टेंट लगाए गए थे और देशभर के कई नामी राजनेता, कारोबारी और अफसर शामिल हुए थे।

फिलहाल ईडी उनकी कंपनियों, कारोबारी नेटवर्क और वित्तीय लेनदेन की गहराई से जांच कर रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई