
उन्नाव। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर हुसैनगर चौराहा के पास मंगलवार रात नौ बजे पैदल सड़क पार कर रहे ई-रिक्शा चालक की वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वह ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर निवासी कैलाश (35) ई-रिक्शा चलाकर परिवार पालते थे। मंगलवार रात वह ढाबे पर खाना खाने गए थे। हाईवे पार करते समय हुसैनगर चौराहा पर कानपुर की ओर से आ रहे वाहन की टक्कर से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच की। पास मिले आधार कार्ड से पहचान कर परिजनों को सूचना दी। बेटे की मौत से मां नन्हकी, छोटा भाई अजय और सोनी बेहाल हैं। मां ने बताया कैलाश की शादी हो गई थी। उसके तीन बच्चों में सिमरन, संध्या और बेटा शौर्य है। मां के मुताबिक पत्नी रीमा बच्चों के साथ मायके गई थी, इसलिए वह ढाबे पर खाना खाने गया था। पत्नी ने बताया कि ससुरालीजनों ने उसे पीटकर घर से निकाल दिया था इसलिए वह मायके में रह रही थी। कोतवाल अजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के भाई अजय की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। वाहन की तलाश की जा रही है।