Indore News: इंदौर में पिछले एक सप्ताह से रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है। बीते 48 घंटों में आधा इंच बरसात हुई। बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया।

इंदौर में पिछले एक सप्ताह से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को पूरे दिन कभी फुहारें तो कभी 1-2 मिनट की हल्की बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार सुबह से भी बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को रातभर पानी गिरता रहा। पिछले 48 घंटों में आधा इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिससे इस सीजन की कुल बारिश का आंकड़ा लगभग 23 इंच तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जताई है।

तापमान में गिरावट, बढ़ी ठंडक
पिछले 24 घंटों में दिन का अधिकतम तापमान 3.3 डिग्री गिरकर 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य स्तर पर है। तापमान में गिरावट से मौसम सुहावना और ठंडक भरा हो गया है।

प्रदेश में तीन मौसम प्रणाली सक्रिय
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि फिलहाल मध्यप्रदेश में तीन प्रमुख मौसम प्रणाली सक्रिय हैं।
1. एक मानसून ट्रफ दतिया और सीधी से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।
2. दूसरी ट्रफ मध्यप्रदेश के मध्य हिस्से से गुजर रही है।
3. वहीं, दक्षिणी भाग में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है।
इन सिस्टमों के असर से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है। हालांकि, इंदौर और आसपास के क्षेत्रों पर इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है। मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों के लिए कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
1. एक मानसून ट्रफ दतिया और सीधी से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।
2. दूसरी ट्रफ मध्यप्रदेश के मध्य हिस्से से गुजर रही है।
3. वहीं, दक्षिणी भाग में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है।
इन सिस्टमों के असर से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है। हालांकि, इंदौर और आसपास के क्षेत्रों पर इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है। मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों के लिए कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।