नवंबर में हो सकती है घर में एंट्री, 24 अगस्त से आएगा शो - दैनिक भास्कर |  Dainik Bhaskar
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के विवादित शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) को शुरू होने में बस कुछ ही दिन शेष हैं। शो के टीजर रिलीज के बाद से फैंस के बीच इसको लेकर उत्सुकता बनी हुई है। वहीं अभी कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट नहीं आई है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि चूंकि शो की थीम राजनीति है तो इस हिसाब से आने वाले कंटेस्टेंट भी उतने ही दमदार होंगे।

पिछले दिनों खबर आई थी कि बॉक्सर माइक टाइसन बिग बॉस में एंट्री लेने वाले हैं। अब इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए एक और दिग्गज को शो में शामिल किए जाने की खबर है।

कंटेस्टेंट के तौर पर आएंगे अंडरटेकर?

खबर है कि कुश्ती के दिग्गज द अंडरटेकर कथित तौर पर बिग बॉस सीजन 19 का हिस्सा हो सकते हैं। अभी इसको लेकर बातचीत चल रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार वह रियलिटी शो के 19वें सीजन में सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो में एक हफ्ते के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री मार सकते हैं।

Bigg Boss 19 to Feature WWE Legend The Undertaker Longest Season Ever with  International Celebs -Hindi Filmibeat

पहले भी आ चुके हैं बड़े सेलेब्स

अंडरटेकर WWE की दिग्गज हस्तियों में से एक हैं। हालांकि उन्होंने 2020 से पेशेवर कुश्ती से संन्यास ले लिया है, फिर भी द अंडरटेकर अपनी आभा और कौशल से कुश्ती की दुनिया पर राज कर रहे हैं। उन्हें आखिरी बार रियलिटी शो WWE LFG (लीजेंड्स एंड फ्यूचर ग्रेट्स) में कोचिंग देते और महत्वाकांक्षी पहलवानों को गाइड करते हुए देखा गया था। लेकिन कुछ समय के लिए कुश्ती को पीछे छोड़ते हुए, अफवाहें उड़ रही हैं कि डेडमैन और उनकी टीम अभी भी भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 19 में शामिल होने के लिए बातचीत कर रहे हैं। इसके अलावा ये देखने वाली बात होगी कि डैडमैन शो में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कंटेस्टेंट में से एक हो सकते हैं।