
फरीदाबाद। निवेश के नाम पर 57,41,500 रुपये की ठगी करने के मामले में साइबर थाना एनआईटी की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सैनिक कॉलोनी फरीदाबाद निवासी व्यक्ति ने शिकायत में आरोप लगाया था कि उससे टेलिग्राम पर निवेश मेसेज आया। उसने निवेश के लिए विभिन्न खातों से कुल 57 लाख 41 हजार 500 रुपये ठगों के बताए गए खाते में भेज दिए। जब उसने पैसे निकालने चाहे तो उससे 20 लाख रुपये और मांगे। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि साइबर थाना एनआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए मनोज (47) निवासी एसजीएम नगर व अफजल अली (41) निवासी कुरैसीपुर फतेहपुर तगा फरीदाबाद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि अफजल अली ने मनोज का खाता लेकर आगे ठगों को दिया था। उसके खाते में ठगी के दो लाख रुपये आए। आरोपी मनोज को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। वहीं अफजल अली को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।