
दोनों के पैर में लगी गाेली, नागरिक अस्पताल में चल रहा इलाज
एसटीएफ प्रभारी अनिल छिल्लर को मारी थी गोली, दोनों पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज
गुरुग्राम। झज्जर पुलिस की बहादुरगढ़ स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सेक्टर-10 क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में रोहित गोदारा गैंग के दो बदमाशों नितिन और यशपाल को पकड़ा है। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों का सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मुठभेड़ में एक-एक गोली एएसआई विकास और एक गोली पीएसआई मनोज के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। बता दें कि दोनों बदमाशों ने रेवाड़ी में हुई मुठभेड़ के दौरान पलवल एसटीएफ के प्रभारी अनिल छिल्लर को गोली मारकर घायल कर दिया था। दोनों लॉरेंश बिश्नोई गैंग से जुड़े रोहित गोदारा के साथी बताए जा रहे हैं। इन दाेनों पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों की पहचान रेवाड़ी के ओलांत गांव निवासी यशपाल (23 वर्ष) और नितिन (28 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ सेक्टर-10 थाने में मामला दर्ज किया गया है।
बहादुरगढ़ एसटीएफ के प्रभारी राकेश कुमार की टीम को सूचना मिली कि बुधवार की सुबह रेवाड़ी के भटेड़ा गांव के पास हुई बदमाशों और पलवल एसटीएफ की मुठभेड़ में शामिल दो बदमाश गुरुग्राम के गढ़ी हरसरू रोड के पास मौजूद हैं। बहादुरगढ़ एसटीएफ की टीम जब बुधवार की रात गढ़ी हरसरू रोड के पास पहुंची तो दो युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। टीम ने दोनों बदमाशों को गुरुग्राम के सेक्टर-10 थाना क्षेत्र में घेर लिया और आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। इसके बाद दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए।
दो पुलिसकर्मियों की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी गोली
दाेनों बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में एक गोली पुलिस टीम में एएसआई विकास और एक गोली पीएसआई मनोज के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। एसटीएफ की टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो फायर बदमाशों के पैरों की तरफ किए तो दोनों घायल हो गए। पुलिस ने फिंगरप्रिंट, एफएसएल, सीन ऑफ क्राइम की टीमों को घटनास्थल पर निरीक्षण कराया। पुलिस ने घटनास्थल से दो पिस्टल और 9 खाली खोल बरामद किए हैं।
मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल आरोपी यशपाल व नितिन को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।