Barmer News: हत्या के मामले में छह साल बाद पत्नी और प्रेमी को आजीवन कारावास, प्रेम प्रसंग के चलते किया था कांड

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

रामसर थाना क्षेत्र में हुए छह साल पुराने हत्याकांड पर गुरुवार को बाड़मेर की अपर जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या-2 ने बड़ा फैसला सुनाया। अदालत ने आरोपी पत्नी दक्षा कंवर और उसके प्रेमी महेन्द्रसिंह को आजीवन कारावास की सजा के साथ आर्थिक दंड से भी दंडित किया।Barmer News: Wife And Lover Sentenced To Life Imprisonment Six Years After  Husband's Murder Over Affair - Barmer News - Barmer News:हत्या के मामले में छह  साल बाद पत्नी और प्रेमी कोसाल 2019 में दक्षा कंवर ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति वीरसिंह की बेरहमी से हत्या कर दी थी। वारदात के दौरान पति पर कुल्हाड़ी और लोहे के पाइप से हमला किया गया था।

अपर लोक अभियोजक अनामिका सांदू के मुताबिक पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी और ट्रायल के दौरान सरकार पक्ष ने 26 गवाहों की गवाही व साक्ष्य पेश किए। अदालत ने माना कि प्रेम प्रसंग छिपाने और पति की आपत्ति के कारण ही दोनों ने हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई