Shafaq Naaz: ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री के दावों पर शफक नाज ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘मुझे कोई जानकारी नहीं’

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Bigg Boss 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है। प्रतिभागियों को लेकर कयास लग रहे हैं। ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि इस बार शो में शफक नाज नजर आएंगी। बिग बॉस में एंट्री की खबरों पर शफक ने चुप्पी तोड़ी है।

Shafaq Naaz

विस्तार

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में शफक खान की एंट्री की खबरें चल रही हैं। इन पर अभिनेत्री ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शो में हिस्सा लेने की अफवाहों को खारिज किया है। शफक ने साफ किया है कि वे ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा नहीं हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि शफक कुछ निजी वजहों से शो से बाहर हो गई हैं। इस तरह की खबरों पर भी उन्होंने रिएक्ट किया है।

Shafaq Naaz (@Shafaqnaaz777) / X

शफक ने अफवाहों को किया खारिज
शफक नाज ने ‘बिग बॉस 19’ में हिस्सा लेने की अफवाहों को खारिज करते हुए यह पुष्टि कर दी है कि वे शो में हिस्सा नहीं ले रही हैं। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि शफक इस शो की कंफर्म प्रतिभागी थीं, लेकिन कुछ इमरजेंसी के चलते आखिरी पल में वे शो से बाहर हो गई हैं। इस तरह की खबरों को शफक ने झूठा बताया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा है कि उनके बारे में ऐसी खबरें की जा रही हैं, जिसका उन्हें खुद अंदाजा नहीं है।

Shafaq Naaz struggle tv shows role of mother at the age of 19 career life  money | 19 साल की उम्र में बनीं 6 बच्चों की 'मां'! खाने को नहीं थे पैसे,

शफक बोलीं- ‘मेरे ऊपर कोई संकट नहीं’
शफक नाज का कहना है कि उनकी सेहत एकदम सही है। निजी जिंदगी भी बढ़िया है। शफक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘सभी को बता दूं कि मेरे ऊपर कोई संकट नहीं, कोई इमरजेंसी नहीं, कोई सेहत संबंधी समस्या नहीं है। मैं बिल्कुल ठीक हूं। ज्यादा जानकारी के लिए, बेझिझक मुझसे सीधे संपर्क करें’।

‘महाभारत’ से मिली शफक को लोकप्रियता
शफक नाज टीवीज जगत की चर्चित अभिनेत्री हैं। शफक ने साल 2010 में शो ‘सपना बाबुल का…बिदाई’ से एक्टिंग डेब्यू किया। इसके बाद ‘संस्कार लक्ष्मी’, ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘अदालत’ जैसे शोज किए। साल 2013 में शफक ने ‘महाभारत’ में कुंती की भूमिका निभाई। इससे दर्शकों के बीच उन्हें खूब लोकप्रियता मिली। बता दें कि शफक ‘चिड़िया घर’, ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’, ‘गुम है किसी के प्यार में’ जैसे शो का हिस्सा भी रही हैं। शफक, टीवी एक्ट्रेस फलक नाज की बहन हैं।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई