शाही क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध मौत
बरेली के थाना शाही क्षेत्र के गांव परचई में गुरुवार को एक विवाहिता का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मायका पक्ष मौके पर पहुंचा तो नज़ारा देखकर सबके होश उड़ गए। घर में सास-ससुर और पति सहित कोई भी मौजूद नहीं था, जबकि मृतका का एक साल का मासूम बेटा कमरे में लगातार रो रहा था।
मृतका दिव्या की शादी करीब दो साल पहले गांव परचई निवासी अमित से हुई थी। मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करता था। गुरुवार को ग्रामीणों ने मायके वालों को सूचना दी कि उनकी बेटी की हत्या कर शव फंदे से लटका दिया गया है।
सूचना मिलते ही शाही थाने की पुलिस, सीओ मीरगंज और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिव्या के मामा अमन पांडेय ने पति अमित, ससुर दिनेश, जेठ रजत और सुमित, सास रेखा तथा जेठानी रजनी के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
बहेड़ी में पति पर दूसरी महिला के लिए मारपीट का आरोप
इसी बीच बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक अलग मामला सामने आया है। मिंतरपुर निवासी पूजा ने अपने पति मुकेश पर मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि 18 अगस्त की सुबह चार बजे जब वह जन्माष्टमी के पर्व पर मायके (गांव पीपलसाना, भोजीपुरा) में थी, उस दौरान पति घर में घुसकर पंखे, दरवाजे, नल और फर्नीचर समेत कई सामान तोड़ गया।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि पति का दूसरी महिला से संबंध है और इसी कारण वह अक्सर उसे परेशान करता है। उसका कहना है कि उनकी दो साल की बेटी है, लेकिन पति न तो परिवार के खर्च में सहयोग करता है और न ही साथ रहता है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।