Kanpur: भीतरगांव में दर्दनाक सड़क हादसा, ओवरस्पीड बाइक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, छात्र और किसान की मौत

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

कानपुर के भीतरगांव क्षेत्र के भेल्सा गांव में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। एक स्कूली छात्र और किसान को ओवरस्पीड बाइक ने टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी जान नहीं बच सकी।दो बाइकों की भिड़ंत, तीन लोग घायल, दो की हालत गंभीर, रेफर - दैनिक भास्कर |  Dainik Bhaskarहादसे का घटनाक्रम

जानकारी के मुताबिक, पंडित बेनी सिंह भारत इंटर कॉलेज, भीतरगांव का कक्षा 9 का छात्र स्कूल की छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर तीन किशोर सवार बताए जा रहे हैं।

किसान की भी गई जान
इसी दुर्घटना में सड़क किनारे चल रहे एक किसान को भी गंभीर चोटें आईं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ घंटे बाद ही उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल हादसे के लिए जिम्मेदार बाइक सवार किशोरों की पहचान और कार्रवाई की जा रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई