Mp weather today: मध्य प्रदेश के 18 जिलों में आज भारी बारिश का यलो अलर्ट, प्रदेश में बारिश के 3 सिस्टम एक्टिव

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

शुक्रवार को श्योपुर, नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रतलाम, आगर-मालवा, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का यलो अलर्ट है।

MP weather today: Yellow alert for heavy rain in 18 districts of Madhya Pradesh today, 3 rain systems active i

 

मध्य प्रदेश में बारिश के तीन सिस्टम एक्टिव होने से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को श्योपुर, नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। अगले 24 घंटे में यहां साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रतलाम, आगर-मालवा, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। बाकी जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है।गुरुवार को भोपाल समेत 26 जिलों में बारिश हुई। ऐसा ही मौसम अगले चार दिन तक बना रहेगा।

इसलिए हो रही लगातार तेज बारिश 
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि एक मानसून दतिया, सीधी से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। वहीं, एक अन्य ट्रफ बीचोंबीच से निकल रही है। दक्षिणी हिस्से में साइक्लोनिक सकुर्लेशन की एक्टिविटी देखने को मिल रही है। इन वजहों से प्रदेश में तेज बारिश का दौर है। अगले चार दिन के लिए कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

नर्मदापुरम में तवा डैम के 7 गेट खोले
गुरुवार को हुई बारिश के बाद नर्मदापुरम में तवा डैम के 13 गेटों में से 7 गेट खुले रहे। रतलाम में केदारेश्वर महादेव मंदिर का झरना सीजन में तीसरी बार बह निकला। मंदिर परिसर में पानी ही पानी हो गया। डिंडौरी और शिवपुरी में भी सुबह से बारिश होती रही।

प्रदेश में अब तक 6.1 इंच पानी ज्यादा गिरा 
मध्य प्रदेश में 16 जून को मानसून ने आमद दी थी। तब से अब तक औसत 33.1 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 27 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 6.1 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। यानी, अब तक 89 प्रतिशत पानी गिर चुका है।
NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई