Karan Johar: ‘अपनी दुआओं में हमेशा याद रखना…’, करण जौहर ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, सेलेब्स ने किए कमेंट्स

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Cryptic Post: करण जौहर ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कई शानदार तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों के साथ करण ने एक क्रिप्टिक नोट लिख कर सेलेब्स और फैंस की बेचैनी को बढ़ा दिया है।

Karan Johar spills bean on weight loss journey | करण जौहर ने वजन घटाने की  वजह बताई - News18 हिंदी

विस्तार

बॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने आज अपनी तस्वीरों के साथ एक क्रिप्टिक नोट शेयर कर फैंस और सेलेब्स को हैरान कर दिया है। करण ने लिखा अपनी दुआओं में हमेशा याद रखना..

करण का पोस्ट
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार तस्वीर शेयर की। इस लेटेस्ट पोस्ट में करण ब्लैक ओपन शर्ट और पीले शॉर्ट्स पहने नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ करण ने कैप्शन में लिखा, ‘नीला आसमान, चल लिख लूं एक दास्तान… फीलिंग्स को मिल गई एक नई मोड़, किरदारों को जरूरी है एक इमोशनल जोड़, नहीं समझ आया तो पर्दे पर देख लेना और अपनी दुआओं में हमेशा याद रखना। करण की यह तस्वीर नेहा धूपिया ने क्लिक की है।’

करण का करियर
करण जौहर का करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने एक सफल निर्देशक, निर्माता, अभिनेता, और टेलीविजन होस्ट के रूप में अपनी पहचान बनाई है। करण ने 1998 में फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से निर्देशन में डेब्यू किया। इसके बाद, उन्होंने ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, और ‘माई नेम इज खान’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। इसके अलावा, वह ‘कॉफी विद करण’ जैसे लोकप्रिय टॉक शो के होस्ट भी रहे और ‘झलक दिखला जा’ और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ जैसे रियलिटी शो में जज के रूप में भी नजर आ चुके हैं।

 

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA