Cryptic Post: करण जौहर ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कई शानदार तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों के साथ करण ने एक क्रिप्टिक नोट लिख कर सेलेब्स और फैंस की बेचैनी को बढ़ा दिया है।

विस्तार
बॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने आज अपनी तस्वीरों के साथ एक क्रिप्टिक नोट शेयर कर फैंस और सेलेब्स को हैरान कर दिया है। करण ने लिखा अपनी दुआओं में हमेशा याद रखना..
करण का पोस्ट
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार तस्वीर शेयर की। इस लेटेस्ट पोस्ट में करण ब्लैक ओपन शर्ट और पीले शॉर्ट्स पहने नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ करण ने कैप्शन में लिखा, ‘नीला आसमान, चल लिख लूं एक दास्तान… फीलिंग्स को मिल गई एक नई मोड़, किरदारों को जरूरी है एक इमोशनल जोड़, नहीं समझ आया तो पर्दे पर देख लेना और अपनी दुआओं में हमेशा याद रखना। करण की यह तस्वीर नेहा धूपिया ने क्लिक की है।’
करण का करियर
करण जौहर का करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने एक सफल निर्देशक, निर्माता, अभिनेता, और टेलीविजन होस्ट के रूप में अपनी पहचान बनाई है। करण ने 1998 में फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से निर्देशन में डेब्यू किया। इसके बाद, उन्होंने ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, और ‘माई नेम इज खान’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। इसके अलावा, वह ‘कॉफी विद करण’ जैसे लोकप्रिय टॉक शो के होस्ट भी रहे और ‘झलक दिखला जा’ और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ जैसे रियलिटी शो में जज के रूप में भी नजर आ चुके हैं।