Pyaar Mein Hain Hum: पवन सिंह का ‘प्यार में हैं हम’ गाना रिलीज, जरीन के साथ रोमांस करते नजर आए भोजपुरी एक्टर

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Pawan Singh Video Song: भोजपुरी अभिनेता और सिंगर पवन सिंह का एक और जबरदस्त गाना ‘प्यार में हैं हम’ रिलीज हो चुका है। जानिए एक घंटे में इस गाने को यूट्यूब पर कितने यूजर्स ने पसंद किया।

Pawan Singh New Video Song Pyaar Mein Hain Hum Release Zareen Khan Payal  Dev Kunaal Vermaa Bhushan K - Amar Ujala Hindi News Live - Pyaar Mein Hain  Hum:पवन सिंह का 'प्यार

विस्तार

पवन सिंह के फैंस के लिए खुशखबरी। पवन का एक और शानदार गाना ‘प्यार में हैं हम’ कुछ ही देर पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इस गाने में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं।

गाना ‘प्यार में हैं हम’
पवन सिंह का गाना ‘प्यार में हैं हम’ कुछ ही देर पहले रिलीज हुआ है। इस गाने को यूट्यूब पर एक घंटे के अंदर 2 लाख से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं। इस गाने में पवन के साथ जरीन खान का रोमांटिक अंदाज यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है। इस गाने को पवन सिंह और पायल देव ने गाया है। इस गाने का म्यूजिक पायल देव ने ही कंपोज किया है। इस गाने के बोल कुणाल वर्मा ने लिखे हैं।
यूजर्स के कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा, ’45 मिनट में 10 बार सुन चुके हैं फिर भी मन नहीं भरा’, एक और यूजर ने लिखा, ‘ट्रेंडिंगस्टार को नंबर 1 पर ले जाना है…’, एक और यूजर ने लिखा, ‘वॉइस किंग पवन भैया’, एक और यूजर ने लिखा, ‘ऐसा कोई शहर नहीं, जहां पवन सिंह का कहर नहीं…ये गाना भी 100 मिलियन के ऊपर तक पहुंच सकता है’, एक और यूजर ने लिखा, ‘पावर स्टार पवन सिंह भैया को दिल से शुक्रिया इस तरह का गाना लेने के लिए’, एक और यूजर ने लिखा, ‘पवन सिंह + पायल देव + जरीन खान + कुणाल वर्मा = मास्टरपीस’, एक और यूजर ने लिखा, ‘एक बार राजा बनने पर हमेशा राजा ही रहता है, पवन भैया- वही राजा हैं’
पवन का करियर
पवन सिंह एक भारतीय राजनीतिज्ञ, पार्श्व गायक, अभिनेता और संगीतकार हैं। पवन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने संगीत समारोहों में हारमोनियम बजाकर, पर्दे के पीछे काम करके अपने संगीत करियर की शुरुआत की। उन्होंने पार्श्व गायक के रूप में बॉलीवुड फिल्म ‘स्त्री 2’ में गाया।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA