Apne 2: फिर एक साथ आएंगे धर्मेंद्र-सनी और बॉबी, अनिल शर्मा ने कंफर्म की ‘अपने 2’; तैयार है पूरी स्क्रिप्ट

Anil Sharma On Apne 2: निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा ने 2007 में आई फिल्म ‘अपने’ के अगले पार्ट ‘अपने 2’ को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है। जानिए फिल्म को लेकर उन्होंने क्या कुछ बताया।

Director Anil Sharma Confirms Apne 2 Dharmendra Sunny Deol And Bobby Deol Come Again Together

विस्तार

अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी दो आगामी फिल्मों ‘बॉर्डर 2’ और ‘रामायण’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। जबकि उनके भाई बॉबी देओल ‘अल्फा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, अब दोनों फिर से एक साथ एक ही फिल्म में नजर आ सकते हैं। दोनों फिल्म ‘अपने 2’ में एक साथ दिखाई देंगे। इसको लेकर अब फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने अपडेट दिया है।

‘अपने 2’ की स्क्रिप्ट हो चुकी पूरी
न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान निर्देशक अनिल शर्मा ने ‘अपने 2’ को लेकर बात की और फिल्म से जुड़ी अपडेट भी साझा की। उन्होंने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है। निर्देशक ने कहा कि वो कई स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहे हैं। ‘अपने 2’ इनमें से एक है। हालांकि, ‘अपने 2’ उनकी अगली ही फिल्म नहीं होगी। लेकिन उन्होंने ये खुलासा जरूर किया कि ‘अपने 2’ बन रही है। स्क्रिप्ट पहले ही पूरी हो चुकी है। मेरे पास अभी बहुत सारी स्क्रिप्ट्स हैं। मैं लगा हुआ हूं कि सब कर सकूं।

 

धर्मेंद्र, सनी और बॉबी तीनों एक साथ आने को तैयार
अनिल शर्मा ने बताया कि इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र, सनी देओल या बॉबी देओल को राजी करना ज्यादा मुश्किल नहीं था। तीनों साथ में एक फिल्म करना चाहते थे और वे चाहते थे कि मैं इसे बनाऊं। जिस दिन ‘अपने’ की कहानी मेरे पास आई, वे बहुत खुश हुए। जब मैंने धरम जी को कहानी सुनाई, तो वे रो पड़े। जब बॉबी ने स्क्रिप्ट सुनी, तो उन्होंने मुझे गले लगा लिया।

Director Anil Sharma Confirms Apne 2 Dharmendra Sunny Deol And Bobby Deol Come Again Together

कुछ ऐसा था सनी देओल का रिएक्शन
निर्माता-निर्देशक ने आगे बताया कि जब सनी देओल को अपने पिता और भाई के साथ काम करने के बारे में पता चला तो वह भी तुरंत मान गए। देओल परिवार के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, फिल्म निर्माता ने आगे कहा कि देओल परिवार के साथ मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है, यहां तक कि ऑफ-स्क्रीन भी। हमारे बीच एक ऐसा रिश्ता है जहां हम एक-दूसरे पर भरोसा कर सकते हैं। हमारे बीच बहुत प्यार और मोहब्बत है।

‘अपने 2’ की रिलीज डेट अभी नहीं आई सामने
हालांकि, अभी ‘अपने 2’ की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि इसकी घोषणा भी जल्द ही की जाएगी। हाल ही में ‘अपने 2’ के अलावा अनिल शर्मा ने ‘गदर 3’ को भी कंफर्म किया था और बताया था कि ‘गदर 3’ जरूर बनेगी।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *